नई दिल्ली. दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को जिस खबर का इंतजार था वो आ गई है. आईसीसी ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का कार्यक्रम जारी कर दिया है. टूर्नामेंट का आगाज 16 अक्टूबर से होगा, जबकि खिताबी मुकाबला मेलबर्न में 13 नवंबर को खेला जाएगा. ये डे-नाइट मैच होगा. टूर्नामेंट का आगाज 2014 टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन श्रीलंका और नामीबिया के बीच गीलोंग में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा लेकिन इस टी20 वर्ल्ड कप का सुपरहिट मुकाबला भारत-पाकिस्तान की टीमों के बीच होगा जिसके लिए 23 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. ये मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के मैच ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में आयोजित किए जाएंगे.
16 दिनों तक 45 मैच
सुपर 12 में कुल 12 टीमें खेलती दिखेंगी. इन 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. इनमें 8 टीमों के नाम तो कन्फर्म हैं. जबकि बाकी की 4 टीमों पर मुहर फर्स्ट राउंड के नतीजे आने के बाद लगेंगे. भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप 2 में जगह मिली है. इस ग्रुप में इनके अलावा साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें हैं. मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान का आगाज सुपर-12 चरण से करेगी. ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा जो 2021 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का दोहराव होगा. 16 टीमों के बीच 45 दिन तक जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिलेगा.
भारत का कार्यक्रम
23 अक्टूबर : भारत बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न
27 अक्टूबर : भारत बनाम ग्रुप ए की उपविजेता टीम, सिडनी
30 अक्टूबर: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, पर्थ
02 नवंबर : भारत बनाम बांग्लादेश, एडिलेड
06 नवंबर: भारत बनाम ग्रुप बी की विजेता टीम, मेलबर्न
टिकटों की कीमत
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टिकटों की कीमत वही रखी गई है जो 2020 में तय की गई थी. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया में साल 2020 में ही टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर में किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते उस साल टूर्नामेंट स्थगित कर दिया गया था. ऐसे में बच्चों के लिए पहले राउंड और सुपर-12 चरण की टिकट का दाम 5 डॉलर यानी करीब 375 रुपये रखा गया है जबकि वयस्कों के लिए हर मैच में टिकट की कीमत 20 डॉलर यानी करीब 1500 रुपये होगी.
इन सात शहरों में होंगे मैच
एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलोंग, सिडनी, मेलबर्न, होबार्ट, पर्थ
सेमीफाइनल और फाइनल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और एडिलेड ओवल मैदान पर खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल 9 नवंबर को सिडनी में आयोजित होगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा. ये पहला मौका होगा जब एडिलेड में वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला आयोजित किया जा रहा है. इसके बाद 13 नवंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मैच दूधिया रोशनी में मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा. टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री 7 फरवरी से शुरू होगी जबकि इसके लिए 31 जनवरी से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
ग्रुप ए
श्रीलंका, नामीबिया, दो क्वालीफायर्स टीमें
ग्रुप बी
वेस्टइंडीज, स्कॉटलैंड, दो क्वालीफायर्स टीमें
सुपर-12 ग्रुप-1
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड अफगानिस्तान, ग्रुप ए की विजेता, ग्रुप बी की रनरअप टीम
सुपर-12 ग्रुप-2
भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप बी की विजेता, ग्रुप ए की रनरअप टीम