भारत और इंग्लैंड (India vs England, Test Match) के बीच एक जून से पिछले साल की सीरीज का स्थगित हुआ अंतिम और पांचवां टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का जत्था रवाना हो चुका है. जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है. हालांकि एक तरफ जहां भारतीय टीम के खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. उनके प्रमुख बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अब बाहर हो गए हैं. जबकि सोशल मीडिया पर फैंस ने रोहित शर्मा की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े कर डाले हैं. हालांकि अभी तक रोहित के मामले में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने राहुल की फिटनेस पर अपडेट देते हुए क्रिकबज से बातचीत में कहा, "यह सही है, बोर्ड उनकी फिटनेस पर काम कर रहा है और वह जल्द ही जर्मनी जाएंगे.'' राहुल के इस महीने के अंत तक जर्मनी जाने की संभावना है." इस बयान से साफ़ नजर आ रहा है कि अपनी फिटनेस पर काम करने के लिए वह इंग्लैंड के बजाए जर्मनी रवाना होंगे.
गौरलतब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा था. जब केएल राहुल को ग्रोईन इंजरी हुई थी. इसके चलते वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे और बैंगलोर में स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं.
वहीं रोहित शर्मा के बारे में सोशल मीडिया पर बातें चल रही है कि जब टेस्ट टीम इंडिया के साथी खिलाड़ी रवाना हुए तो कप्तान रोहित शर्मा की तवीर कहां है. कप्तान को टीम के खिलाड़ियों के साथ ना देखकर सोशल मीडिया में अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या किसी चोट के चलते रोहित शर्मा भी इंग्लैंड के दौरे से बाहर हो सकते हैं.
पिछले साल खेले गए थे चार टेस्ट मैच
बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की ये सीरीज पिछले साल विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड में खेली जा रही थी. मगर कोरोना वायरस के चलते चार टेस्ट मैचों के बाद पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया था. जिसके चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने बीच का रास्ता निकालते हुए इसे एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया था. जो अब एजबेस्टन के मैदान में एक जून से खेला जाएगा और टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे है.