बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ नहीं वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच, ये है वजह

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ नहीं वीवीएस लक्ष्मण बन सकते हैं आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कोच, ये है वजह

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका (SA) के साथ टी20 सीरीज (T20 Series) और फिर जून में टीम को यहां आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ हैं. लेकिन अब खबर आ रही है कि आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण को यहां कोचिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, राहुल द्रविड़ यहां इंग्लैंड के साथ इकलौते टेस्ट मैच की तैयारी में जुटेंगे. द्रविड़ यहां भारत की टेस्ट टीम के साथ काम करेंगे जहां टीम को लेस्टर में 4 दिन का एक मैच खेलना है. ये मैच 24 जून से 27 जून के बीच होगा. इसके बाद टीम को 1 से 5 जुलाई के बीच इंग्लैंड के साथ टेस्ट मैच खेलनी है.

बता दें कि वीवीएस लक्ष्मण फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर हैं. उन्हें पिछले साल द्रिवड़ के टीम इंडिया के कोच बनने पर नियुक्त किया गया था. लक्ष्मण इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद को कोचिंग दे चुके हैं. वहीं वो डोमेस्टिक सर्किट में बंगाल के लिए बैटिंग कंसल्टेंट रह चुके हैं. इससे पहलो वो भारत की अंडर 19 वर्ल्ड कप विजेता टीम की सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे.

एक ही टीम का चयन कर सकते हैं सेलेक्टर्स

भारतीय सेलेक्टर्स यहां दोनों दौरों के लिए अलग अलग टीम का चयन कर सकते हैं.  पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हुआ था जहां द्रविड़ ने लिमिटेड ओवर की जिम्मेदारी संभाली थी. उस दौरान शिखर धवन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था जबकि रवि शास्त्री को विराट कोहली की टीम की जिम्मेदारी दी गई थी. इंग्लैंड के खिलाफ उस दौरान टीम को सीरीज खेलनी थी.