नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में चल रही हालिया खींचतान पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है. पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया की मानें तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में फिलहाल कुछ भी सही नहीं चल रहा है. उन्होंने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम दो हिस्सों में बंट गई है और विराट कोहली व केएल राहुल साथ नहीं हैं. कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर ये बात कही. दरअसल, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ये पहला मौका है जब विराट कोहली साथी खिलाड़ी केएल राहुल की कप्तानी में खेल रहे हैं. पहले वनडे में केएल राहुल की कप्तानी में टीम को हार मिली और वो खुद भी सिर्फ 12 रन ही बना पाए. जबकि विराट के बल्ले से अर्धशतक निकला था.
पुराने अंदाज में नजर नहीं आ रहे हैं कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे का हवाला देते हुए टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खटपट की बात कही. दानिश कनेरिया ने कहा, हमने देखा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम दो हिस्सों में बंट गया है. केएल राहुल और विराट कोहली अलग-अलग बैठे. इसके अलावा कोहली उस अंदाज में नजर नहीं आ रहे हैं जैसे कि वो बतौर कप्तान नजर आया करते थे. लेकिन वो एक टीममैन हैं और जल्द ही मजबूत वापसी करेंगे.
केएल राहुल में नहीं दिखी है वो 'आग'
पहले वनडे में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर भी दानिश कनेरिया ने सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज में जीत दर्ज करके वापसी करना चाहती थी, लेकिन केएल राहुल में अभी तक वो आग नजर नहीं आई है. उन्होंने टेस्ट मैच में भी कप्तानी की थी लेकिन तब भी साउथ अफीकी बल्लेबाजों की साझेदारी तोड़ने में नाकाम रहे थे. एक समय लग नहीं रहा था कि मेजबान टीम 296 रनों तक पहुंच जाएगी. लेकिन भारतीय टीम में इंटेनसिटी की कमी की वजह से साउथ अफ्रीका ने बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया. इसके अलावा भारतीय टीम की फील्डिंग में भी कई खामियां नजर आईं.