विराट कोहली के कश्‍मीर प्रीमियर लीग खेलने पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बड़ा बयान, POK में होना है आयोजन

विराट कोहली के कश्‍मीर प्रीमियर लीग खेलने पर पाकिस्‍तानी दिग्‍गज का बड़ा बयान, POK में होना है आयोजन

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच सीमा पर तनाव के चलते द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध टूटे हुए हैं. हालांकि इन सबके बीच अब क्रिकेट से जुड़ी एक और बड़ी खबर आ रही है. ये भारत- पाक मैच नहीं बल्कि कश्मीर प्रीमियर लीग (Kashmir Premier League) को लेकर है. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है. इसके तहत टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इस लीग में हिस्सा लेने के लिए बुलाए जाने की योजना है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने कहा है कि वो कोहली को केपीएल में हिस्सा लेने के लिए न्योता देंगे.

बता दें कि बीसीसीआई पहले ही ये साफ कर चुका है कि, इस लीग में जो भी खिलाड़ी हिस्सा लेगा वो कभी भी आईपीएल नीलामी का हिस्सा नहीं बन पाएगा. इस लीग से जुड़ने वाले खिलाड़ियों को आईपीएल में कोचिंग स्टाफ के रूप में जुड़ने की परमिशन नहीं दी जाएगी. पिछले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था और इस साल अगस्त में इसका दूसरा सीजन खेला जाएगा. केपीएल के अध्यक्ष आरिफ मलिक ने इस बात की पुष्टि की है कि विराट को यहां लीग से जुड़ने के लिए फॉर्मल परमिशन दी जाएगी. 

विराट को मिलेगा न्योता

मलिक ने कहा, “यह हमारी तरफ से शांति का संदेश है. अब यह विराट के ऊपर है कि वो इसे स्‍वीकार करते हैं या नहीं. मोहम्‍मद रिजवान ने एक सकारात्‍मक संदेश दिया है कि क्रिकेट हर चीज से ऊपर होना चाहिए. लिहाजा हम विराट कोहली को एक पत्र लिखने जा हैं कि वो लीग से जुड़ें. कम से कम वो यहां आकर एक मैच देख सकते हैं.