भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Aus) के बीच होने वाली सीरीज को लेकर बड़ी खबर आ रही है. दोनों टीमों के बीच अगले साल फरवरी के महीने में सीरीज खेली जानी है. ऐसे में स्पोर्ट्स तक ने इससे पहले आपको ये जानकारी दी थी कि 15 फरवरी से इस सीरीज का आगाज हो सकता है. लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार अब इस सीरीज की शुरुआत 8 फरवरी या 10 फरवरी 2023 से हो सकती है.
पिंक बॉल टेस्ट से नहीं होगी सीरीज
ये सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि दिल्ली के मैदान पर 5 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच 4 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इसके अलावा अहमदाबाद, धर्मशाला और चेन्नई में भी मुकाबले हो सकते हैं. सीरीज इसलिए भी जरूरी है क्योंकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है तो टीम को यहां ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा.