नई दिल्ली। वर्तमान में टीम इंडिया यहां साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी है तो वहीं 19 जनवरी से वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. ठीक 19 दिन बाद यानी की 6 फरवरी से टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलनी है जिसकी तैयारी बोर्ड ने अभी से शुरू कर दी है. इस सीरीज पर पहले से ही कोरोना की तलवार लटक रही थी लेकिन अब बोर्ड ने इसपर बड़ा अपडेट दिया है. बीसीसीआई के सूत्रों ने यहां स्पोर्ट्स तक को एक्सक्लूसिव तौर पर बताया है कि सीरीज शेड्यूल पर फिलहाल बात चल रही है और अब तक इसको लेकर कुछ फाइनल नहीं किया गया है. बोर्ड यहां कोरोना की स्थिति को देखते हुए आगे का फैसला ले सकता है.
6 अलग- अलग जगहों पर नहीं होंगे मैच
सूत्र ने यहां बताया कि, पहले कहा जा रहा था कि, भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज 6 अलग अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे. लेकिन लगातार कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए बोर्ड अब सभी मैचों का आयोजन एक ही मैदान पर कर सकता है. मैचों के आयोजन को लेकर बोर्ड अभी जल्दबाजी नहीं करना चाहता है क्योंकि वेस्टइंडीज को भारत दौरे पर आने के लिए अभी काफी समय है.
बता दें कि, बोर्ड ने हालांकि इस मामले में अभी कोई औपचारिक फैसला नहीं किया है. भारत को फरवरी में वेस्टइंडीज की तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए मेजबानी करनी हैं. इसका आगाज छह फरवरी को अहमदाबाद में 50 ओवर के मैच से शुरू होना है, लेकिन पहला मैच और बाकी के मैच कहां होंगे फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है.