कोलकाता नाइट राइडर्स ने संजू सैमसन के ट्रेड के लिए राजस्थान रॉयल्स को दो भारतीय खिलाड़ियों का ऑप्शन दिया है. इसमें 21 साल के बैटर अगकृष रघुवंसी और ऑलराउंडर रमनदीप सिंह का नाम शामिल है. आनंदबाजार पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार केकेआर इन दो खिलाड़ियों में से किसी एक को जाने देना चाहती है.
युवराज सिंह की पार्टी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की किस गलती के चलते सभी हो गए थे शांत, अब जाकर खुद किया खुलासा
राजस्थान के सामने इन दो खिलाड़ियों का ऑप्शन
सैमसन के मामले में राजस्थान रॉयल्स जो उनको सैलरी दे रही है वो 18 करोड़ रुपए है. अंगकृष की सैलरी 3 करोड़ और रमनदीप की सैलरी 4 करोड़ है. ऐसे में अगर केकेआर को इन दो खिलाड़ियों में किसी एक को ट्रेड करना है तो उन्हें राजस्थान को 15 या फिर 14 करोड़ रुपए अलग से देने होंगे.
चेन्नई ने कर दिया है मना
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि राजस्थान की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भी डील करने के लिए तैयार है. चेन्नई की टीम एक कप्तान की तलाश में है और सैमसन इसके लिए परफेक्ट हैं. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान को बदले में या तो ऋतुराज गायकवाड़ या फिर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चाहिए. ऐसे में चेन्नई ने फिलहाल के लिए इस ट्रेड डील को मना कर दिया है.
कागज पर सैमसन केकेआर के लिए फिट बैठते हैं. वो फ्रेंचाइज को कप्तानी का ऑप्शन दे सकते हैं. क्योंकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम का सीजन खराब रहा था. वहीं केकेआर को एक विकेटकीपर बैटर भी मिल जाएगा. लेकिन अंगकृष और रमनदीप की बात करें तो दोनों ने पिछले सीजन में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. राजस्थान की टीम हमेशा की युवा चेहरों पर फोकस करती है. ऐसे में फ्रेंचाइज के लिए ये दोनों खिलाड़ी फिट बैठते हैं. लेकिन अब देखना होगा कि भविष्य में ये डील कितनी कारगर साबित हो पाती है.