बोर्ड का शाकिब अल हसन पर तीखा हमला, कहा- मानसिक रूप से ठीक नहीं है हालत

बोर्ड का शाकिब अल हसन पर तीखा हमला, कहा- मानसिक रूप से ठीक नहीं है हालत

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर जाने से शाकिब अल हसन (Shakib al Hasan) के इनकार पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने राष्ट्रीय टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाये हैं और बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन (Nazmul Hassan) ने कहा कि अगर आईपीएल की कोई टीम उन्हें चुन लेती तो क्या वह इसी तरह से ब्रेक लेते. शाकिब ने आईपीएल के लिये उपलब्ध रहने के मकसद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से इनकार कर दिया था. उन्हें आईपीएल की मेगा नीलामी में किसी टीम ने नहीं खरीदा. अब उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ब्रेक का हवाला देकर दौरे से बाहर रहने की इच्छा जताई है.

नजमुल का हमला

पिछले सप्ताह इस महीने के आखिर में शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये उन्हें बांग्लादेश की वनडे और टेस्ट टीम में चुना गया. हसन ने एक इंटरव्यू में कहा,‘‘ यह सोचना बिल्कुल तर्कसंगत है कि अगर उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति खराब होती तो वह आईपीएल नीलामी के लिये अपना नाम नहीं देते.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन उन्होंने अपना नाम दिया. इसके मायने क्या यह है कि आईपीएल में चुने जाने पर भी वह ऐसा ही कहते. अगर वह बांग्लादेश के लिये खेलना नहीं चाहते तो हम कुछ नहीं कर सकते.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ लेकिन वह लगातार नहीं कह सकता कि मैं खेलना चाहता हूं या मैं खेलना नहीं चाहता . हम जिनसे प्यार करते हैं, उनके साथ नरमी बरतते हैं लेकिन उन्हें भी पेशेवर होना होगा . अन्यथा हमें ऐसे फैसले लेने होंगे जो किसी को पसंद नहीं आयेंगे.

शाकिब ने दिया है ये बयान

शाकिब ने कहा था कि वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के आगामी दौरे में खेलने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा था कि, "मेरी मानसिक और शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए, मुझे नहीं लगता कि मैं इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल सकता हूं. अगर मुझे ब्रेक मिलता है या अपनी रुचि वापस मिलती है, तो मैं और आसानी से खेल सकता हूं. मैं अफगानिस्तान सीरीज में एक पैसेंजर की तरह था. शाकिब ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 74 रन बनाए और सात विकेट लिए. शाकिब ने आगे कहा कि, मैंने एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल का आनंद नहीं लिया. मुझे नहीं लगता कि मुझे इस तरह की मानसिकता के साथ दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होना चाहिए. जब ​​मैं खेल रहा हूं तो मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं. मुझे नहीं पता कि मेरा बेस्ट प्रदर्शन क्या होगा लेकिन मैं अपने देश के लिए पूरी मेहनत करना चाहता हूं. मैं यहां समय बर्बाद नहीं करना चाहिए.