ऑस्ट्रेलिया ने 2025-26 सीजन के लिए अपने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान कर दिया है, जिसमें तीन नए खिलाड़ी शामिल हैं. इन तीन में दो खिलाड़ी वो हैं, जिन्होंने भारत का बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी जीतने से रोका. यंग ओपनर सैम कोंस्टास, बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन और ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को 23 खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल किया गया है. तीनों ही हाल में काफी प्रभावी है और अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को कई मौकों पर जीत दिलाई.
कुहनेमन ऑस्ट्रेलिया की श्रीलंका में शानदार टेस्ट सीरीज जीत में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे, उन्होंने उन दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लिए थे. जिससे इस फॉर्मेट में उनके पांच मैचों में 35 विकेट हो गए.
कोंस्टास का प्रदर्शन
वहीं कोंस्टास ने भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया ने जसप्रीत बुमराह जैसे खतरनाक गेंदबाजों के खिलाफ सीरीज के बीच में ही 19 साल के कोंस्टास को उतार दिया गया, लेकिन कोंस्टास ने इसके बाद अपना प्रभाव छोड़ा. पहली इनिंग में उनके 60 रन ने सीरीज का रुख ऑस्ट्रेलिया की तरफ मोड़ दिया था और पैट कमिंस की टीम ने फिर सीरीज जीत ली.हालांकि उन्होंने सीरीज में कोई और बड़ा स्कोर नहीं बनाया, लेकिन उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट दिया गया.
ऑलराउंडर ब्यू बेवस्टर ने भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया था और अपने हले मैच में फिफ्टी लगाई थी.
कॉन्ट्रेक्ट से चूके ये खिलाड़ी
वहीं दो युवा खिलाड़ी कूपर कोनोली और नाथन मैकस्वीनी मेडन कॉन्ट्रेक्ट हासिल नहीं कर पाए कोनोली ने पिछले छह महीनों में सभी फॉर्मेट में डेब्यू किया. हालांकि भारत के खिलाफ ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में चोटिल मैट शॉर्ट की जगह चुने जाने पर वे अपनी छाप नहीं छोड़ पाए. मैकस्वीनी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन श्रीलंका दौरे के लिए उन्हें बैक-अप बल्लेबाज के रूप में चुना गया. सीन एबॉट, एरॉन हार्डी और कोनोली के अलावा, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम के चार अन्य खिलाड़ी बेन ड्वार्शिस, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तनवीर संघा को भी कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया.