पाकिस्तानी पूर्व कप्तान जहीर अब्बास को लंदन के एक प्राइवेट अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है. जियो न्यूज के अनुसार 74 वर्षीय अब्बास को पैडिंगटन के सेंट मैरी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के तीन दिन बाद आईसीयू में ट्रांसफर किया गया है. अपने जमाने के कलात्मक बल्लेबाजों में से एक अब्बास दुबई से लंदन की यात्रा के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ गए थे. उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और लंदन पहुंचने के बाद उन्हें निमोनिया हो गया था.फिल्हाल वह डायलिसिस पर हैं और उन्हें लोगों से नहीं मिलने की हिदायत दी गई है.
जल्दी रिकवरी की प्रार्थना
पूर्व क्रिकेटर व दिग्गज कमेंटटर एलन विल्किंस ने जहीर अब्बास के साथ फोटो शेयर किया. जिसमें उन्होंने कहा, ‘वह एक बहुत शानदार क्रिकेटर रहे हैं. उनकी बल्लेबाजी एक कला की तरह थी, जिसे देखने में बहुत मजा आता था. बहुत ही कम लोग ऐसी बल्लेबाजी कर पाते थे. मैं प्रार्थना करता हूँ कि वह जल्द ठीक हो जाएं.’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्म्द हफीज ने भी ट्वीट कर जहीर अब्बास की जल्दी रिकवरी के लिए दुआ की.
आईसीसी हॉल ऑफ फेम में जहीर अब्बास
वर्ष 2020 में अब्बास को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था. उनके साथ पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जैक कैलिस और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर लिसा स्टालेकर को भी हॉल ऑफ फेम में जगह मिली थी. अब्बास साल 1983 से 1984 तक पाकिस्तान के कप्तान भी रह चुके हैं. उन्होंने 14 टेस्ट और 13 वनडे में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी संभाली. रिटायरमेंट के बाद अब्बास एक टेस्ट और तीन वनडे में मैच रेफरी की भूमिका भी निभा चुके हैं.