क्रिकेट में 11 जुलाई का दिन ऐतिहासिक रहा. इटली ने इस दिन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई किया तो एक यूरोपीय देश ने टी20 इतिहास में सबसे तेज रन चेज का रिकॉर्ड बनाया. बल्गारिया ने त्रिकोणीय सीरीज में जिब्राल्टर के खिलाफ मुकाबले में 244 के लक्ष्य को 14.2 ओवर में हासिल कर लिया. उसने 17.02 रन रेट के साथ रनों का पीछा किया. यह पुरुष टी20 क्रिकेट में 200 प्लस के लक्ष्य में सबसे तेज रन चेज रहा. बल्गारिया ने इस मामले में सर्बिया और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को पीछे छोड़ा.
जिब्राल्टर ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 243 रन का स्कोर खड़ा किया. उसके लिए ओपनर फिलिप रैकेस ने 33 गेंद में 73 रन की पारी खेली. कप्तान इयान लेटिन ने 28 गेंद में 51 रन बनाए. जिब्राल्टर की पारी में 18 छक्के लगे और 20 चौके आए. बल्गारिया की ओर से जेकब गुल 37 रन पर चार विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे. इसके जवाब में बल्गारिया ने तूफानी अंदाज में रनों का पीछा शुरू किया. हृस्टो लाकोव (19) और इसा जारू (69) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की. यह रन 4.3 ओवर में आ गए. लाकोव के आउट होने से बल्गारिया को पहला झटका लगा.
बल्गारिया ने उड़ाए 23 छक्के और 19 चौके
जारू नौ चौकों व पांच छक्कों से 69 रन बनाने के बाद आउट हुए. तीसरे विकेट के लिए मिलन गोगेव (69) और मनन बशीर (70) ने 91 रन की साझेदारी की. 12वें ओवर में बल्गारिया का स्कोर 194 रन हो गया था. गोगेव ने 27 गेंद खेली और पांच चौके व सात छक्के उड़ाए. बशीर इन सबमें आक्रामक रहे जिन्होंने 21 गेंद खेली और तीन चौके और नौ छक्के लगाए. वे तब आउट हुए जब स्कोर बराबर हो चुका था. बल्गारिया की पारी में 23 छक्के और 19 चौके शामिल रहे.
बल्गारिया ने बनाया रिकॉर्ड
बल्गारिया ने 34 गेंद बाकी रहते लक्ष्य अपने नाम कर लिया. 200 या इससे ऊपर के लक्ष्य में यह दूसरी सबसे ज्यादा गेंद बाकी रही. इससे ऊपर सर्बिया का नाम है जिसने पिछले महीने बल्गारिया के खिलाफ 200 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35 गेंद बाकी रहते मैच जीता था.