आईपीएल 2025 के साथ इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप खेली जा रही है. इस टूर्नामेंट के जरिए ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने खेल में वापसी की और शतक उड़ा दिया. वे सात महीने से खेल से दूर थे. उन्होंने पिछले साल रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी. ग्रीन को इस वजह से आईपीएल 2025 मिस करना पड़ा. वे पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे थे और 15 करोड़ रुपये उन्हें मिलते थे. अब वे फिट होकर लौट चुके हैं. कैमरन ग्रीन ने ग्लूसेस्टरशर के लिए खेलते हुए 112 रन की पारी खेली. वे जैसे ही शतक तक पहुंचे वैसे ही मैदान पर गिर गए और उन्हें रिटायर होकर जाना पड़ा. दूसरे दिन वे फिर से बैटिंग के लिए आए और 188 गेंद में 12 चौकों से सजी पारी खेलने के बाद आउट हुए. नाथन गिलक्रिस्ट ने उनका विकेट लिया.
ग्रीन जब शतक के करीब पहुंचे तो क्रैंप्स की वजह से जूझने लगे. उन्हें दौड़ने में भी समस्या हो रही थी. जब जोई एविसन की गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया तो वे नॉन स्ट्राइक पर जाकर गिर गए. पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ग्रीन ने कहा था चिंता की बात नहीं है. अच्छी नींद और खाने से उनकी ऊर्जा लौट आएगी. उनके और जेम्स ब्रेसी (122) के शतक से ग्लूसेस्टरशर ने केंट के खिलाफ सात विकेट पर 365 रन का स्कोर पहले दिन बना दिया. ग्रीन 10वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने ग्लूसेस्टरशर के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू पर शतक लगाया. उन्होंने इस कमाल के बाद कहा, 'मुझे 100 फीसदी गर्व है. आठ महीने तक बाहर रहा हूं तो इसलिए वापस आना काफी खास है और शतक के साथ शुरुआत करना अच्छा रहता है. ग्लूसेस्टर के सभी कोचेज ने मदद की. उन्होंने बढ़िया तरीके से मेरी तैयारी कराई. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया में ड्यूक गेंद के साथ तैयारी की थी.'
कैमरन ग्रीन की निगाहें WTC फाइनल पर
कैमरन ग्रीन ने काउंटी चैंपियनशिप से वापसी से पहले आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के वनडे के रूप में खेला था. यह मुकाबला सितंबर 2024 में हुआ था. ग्रीन इस सीजन ग्लूसेस्टरशर के लिए पांच मुकाबले खेलेंगे. वे इसके जरिए डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में वापसी का दावा पेश करेंगे. ग्रीन के नहीं होने पर ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श और ब्यू वेबस्टर पर पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के लिए भरोसा जताया था. मार्श भारत के खिलाफ सीरीज में बुरी तरह नाकाम होने के बाद बाहर हो गए. इसके बाद सिडनी टेस्ट से वेबस्टर का डेब्यू कराया गया.
ये भी पढ़ें