टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कार का 30 दिसंबर की सुबह एक्सीडेंट हो गया. पंत इस एक्सीडेंट में बाल बाल बचे जहां उनकी कार पूरी तरह जल गई. पंत नए साल के मौके पर अपने परिवार से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. स्टार बल्लेबाज की कार इस बीच डिवाइडर से टकरा गई जिसके बाद ट्रक के एक ड्राइवर ने उनकी जान बचाई. पंत के शरीर पर कई चोटें आईं जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया.
विकेटकीपर बल्लेबाज का इलाज फिलहाल मैक्स में ही किया जा रहा है लेकिन बीसीसीआई ने साफ कह दिया कि बोर्ड की मेडिकल टीम उनका इलाज करेगी और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें विदेश भी भेजा जाएगा. हालांकि यहां भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पंत के एक्सीडेंट पर बड़ा बयान दिया है. कपिल देव ने कहा कि, ये बेहद बुरी खबर है. मुझे भी अपना एक एक्सीडेंट याद आता है जिसके बाद मेरे भाई ने मुझे कभी अकेले गाड़ी नहीं चलाने दी.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए कपिल देव ने कहा कि, ये एक सीख है. क्योंकि मैं उस वक्त क्रिकेटर था और मेरा मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो गया था. उस दिन के बाद मेरे भाई ने मोटरसाइकिल को छूने भी नहीं दिया. मैं बस भगवान से दुआ करता हूं कि पंत ठीक रहें.
ड्राइवर रखना चाहिए था
कपिल देव ने पंत के एक्सीडेंट पर कहा कि, भले ही आपके पास अच्छी दिखने वाली गाड़ी है जो तेज चलती है. लेकिन आप एक ड्राइवर रख सकते थे. आपको खुद अकेले गाड़ी नहीं चलानी चाहिए थी. मुझे पता है कि हर किसी का अपना पैशन और शौक होता है लेकिन आपको जिम्मेदार होना होगा. आपको ही खुद का ध्यान रखना होगा.
बता दें कि, पंत के लिगामेंट इंजरी की अपडेट सामने आने के बाद माना जा रहा है कि चार महीने बाद अप्रैल में होने वाले आईपीएल के 2023 सीजन से वह बाहर रह सकते हैं. पंत पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकेंगे. बता दें कि बांग्लादेश दौरे पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद पंत दुबई चले गए थे. जहां पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ पार्टी करने के बाद वह दिल्ली वापस लौटे थे और फिर अपने घर रुड़की के लिए निकले थे. लेकिन पंत घर नहीं जा सके और बीच रास्ते में उनका एक्सीडेंट हो गया.