क्रिकेट के मैदान पर 11 अगस्त को एक दिलचस्प मैच देखने को मिला. आईसीसी पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाने की कोशिशों में जुटी कनाडा टीम ने अर्जेंटीना को पांच गेंद में हरा दिया. उसने 24 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए पांच गेंद में हासिल कर लिया. अमेरिका के जॉर्जिया में खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना अंडर 19 टीम 50 ओवर के मुकाबले में 23 रन ढेर हो गई. उसकी बल्लेबाजी 19.4 ओवर चली. इसके बाद कनाडा लक्ष्य का पीछा करने उतरा और उसने 49.1 ओवर बाकी रहते जीत दर्ज कर मैच खत्म कर दिया. दोनों टीमें आईसीसी पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 अमेरिका रीजनल क्वालिफायर में खेल रही थी.
कनाडा की ओर से लक्ष्य का पीछा करने को धर्म पटेल और युवराज सामरा ओपनिंग को उतरे. धर्म ने पहली गेंद पर एक रन बनाया. इसके बाद कप्तान युवराज ने अगली चार गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाकर मैच खत्म कर दिया. इस दौरान अर्जेंटीना की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे फ्रेंज बर ने तीन वाइड भी डाली. इससे कनाडा को पांच गेंद में ही जीत मिल गई.
अर्जेंटीना का कोई बल्लेबाज नहीं छू सका दहाई का आंकड़ा
इससे पहले अर्जेटीना की तरफ से कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. सात बल्लेबाज तो खाता तक नहीं खोल पाए. जो 23 रन इस टीम की तरफ से आए उनमें से भी सात तो एक्स्ट्रा से मिले थे. कनाडा की तरफ से जगमनदीप पॉल ने कमाल किया. उन्होंने पांच ओवर फेंके जिनमें से तीन मेडन रहे. उन्होंने सात रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया.
कनाडा नहीं तोड़ पाया ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड रिकॉर्ड
कनाडा पांच गेंद में लक्ष्य हासिल करने के बाद भी इतिहास नहीं बना पाया क्योंकि इस मैच को यूथ वनडे का दर्जा नहीं था. ऐसे में यूथ वनडे में ओवर्स के लिहाज से सबसे तेजी से लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही रहा. उसने 2004 अंडर 19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 23 रन के लक्ष्य को 3.5 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था. स्कॉटिश टीम का 22 रन पर ढेर होना यूथ वनडे में सबसे छोटा स्कोर भी है.