टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप को लेकर नए ओपनर का नाम बता दिया है. फिलहाल वनडे में या तो राहुल या फिर धवन टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपन करते हैं या फिर कोई और. लेकिन गंभीर ने अब इन दोनों को रिप्लेस करने वाले बल्लेबाज का नाम बता दिया है. गंभीर ने यहां ईशान किशन का नाम बताया है. गंभीर ने कहा कि ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में दोहरा शतक जड़ा था. ऐसे में इस पारी ने उन्हें शुभमन गिल, केएल राहुल और शिखर धवन से आगे पहुंचा दिया. लेकिन इसके बावजूद भी इस बल्लेबाज को श्रीलंका सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है.
ईशान से करवाओं ओपनिंग
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर का मानना है कि रोहित को ईशान के साथ वनडे में ओपनिंग करनी चाहिए. गंभीर ने कहा, ''ईशान ही वनडे में रोहित के साथ ओपनिंग के लिए पहली पसंद होनी चाहिए. भविष्य में रोहित और किशन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आएंगे.'' ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में दोहरा शतक लगाया था.
गंभीर ने कहा कि, ''मैं इस बात को लेकर हैरान हूं कि ओपनिंग को लेकर चर्चा भी करनी पड़ रही है, क्योंकि ईशान ने पिछली पारी में दोहरा शतक लगाया था. इस बात को लेकर चर्चा खत्म हो चुकी है.'' ईशान किशन के अलावा शुभमन गिल को भी वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. उन्होंने ओपनिंग में हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया है.