जॉस बटलर के तूफान के दम पर इंग्लैंड ने दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया है. बटलर धमाकेदार वापसी करने में सफल रहे. दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही बटलर चोट की वजह से मैदान से बाहर थे. इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने भी मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच से चोट के बाद वापसी की थी. अपने कमबैक मैच में वो खाता नहीं खोल पाए, मगर उन्होंने इसे अगले मैच में जारी नहीं रखा और 45 गेंदों में 83 रन ठोककर मैदान पर अपनी वापसी का ऐलान किया.
इंग्लैंड की पारी
159 रन का टारगेट इंग्लैंड ने कप्तान बटलर के तूफान के दम पर 14.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बटलर प्लेयर ऑफ द मैच रहे. इंग्लैंड की बैटिंग की बात करें तो उसकी शुरुआत काफी खराब हुई थी. इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट पारी की पहली ही गेंद पर फिल साल्ट के रूप में गंवा दिया था. जीरो के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज साल्ट के पवेलियन लौटने के बाद विल जैक्स और कप्तान बटलर ने पारी को संभाला. दोनों के बीच 129 रन की पार्टनरशिप हुई. इस पार्टनरशिप को शेफर्ड ने जैक्स को आउट करके तोड़ा. जैक्स 29 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. शेफर्ड ने अपने इसी ओवर की चौथी गेंद पर बटलर का भी शिकार कर लिया.
ये भी पढ़ें