नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन फिलहाल जारी है जो 29 मई तक खेला जाएगा. लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों को इसके बाद भी टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) का घमासान देखने को मिलता रहेगा. वो इसलिए क्योंकि कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League) के आगामी सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. सीपीएल (CPL 2022) का आयोजन चार देशों में किया जाएगा और ये लीग 30 अगस्त से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेगी. कैरेबियाई प्रीमियर लीग जिन चार देशों में आयोजित की जाएगी उनमें सेंट लूसिया, त्रिनिडाड एंड टोबैगो, सेंट किट्स एंड नेविस और गयाना शामिल हैं. गयाना में जहां सात ग्रुप मुकाबले और नॉकआउट मैच खेले जाएंगे वहीं बाकी तीनों देशों में लीग चरण के मैच आयोजित किए जाएंगे. कोरोना वायरस के चलते दो साल बाद पहली बार ऐसा होगा जब कैरेबियाई प्रीमियर लीग का आयोजन एक से अधिक देशों में कराया जाएगा.
साल 2024 तक गयाना में होगा फाइनल (CPL: Finals to be held in Guyana by 2024)
कोरोना वायरस के चलते कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पिछले दो सीजन का आयोजन एक ही देश में किया गया था. तब त्रिनिडाड एंड टोबैगो ने 2020 और सेंट किट्स एंड नेविस ने 2021 के सीजन का आयोजन किया था. इस बीच गयाना ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आयोजनकर्ताओं से तीन साल का अनुबंध कर लिया है, जिसके तहत साल 2024 तक लीग के फाइनल का आयोजन गयाना में ही किया जाएगा.
टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी (T20 world cup preparation)
सेंट लूसिया टूरिज्म अथॉरिटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर लोरिन चार्ल्स ने कहा, देश में टूरिज्म फिर से शुरू होने का ये अच्छा अवसर है. हम खुश हैं कि इस सीजन में हमारे यहां भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. कोविडा महामारी के चलते पूरी दुनिया में ही खेल गतिविधियों पर ब्रेक लग गए थे ऐसे में हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की वापसी से काफी खुश हैं. कैरेबियाई प्रीमियर लीग के आयोजन के कुछ वक्त बाद ही ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन किया जाना है. इस लिहाज से कैरेबियाई प्रीमियर लीग इसमें हिस्सा लेने वाले क्रिकेटरों के लिए तैयारियों का अच्छा मंच साबित हो सकता है.