चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI vs PCB! जय शाह और मोहसिन नकवी होंगे आईसीसाी मीटिंग में शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर BCCI vs PCB! जय शाह और मोहसिन नकवी होंगे आईसीसाी मीटिंग में शामिल
भारत के पाकिस्‍तान दौरे की उम्‍मीद ना के बराबर है

Highlights:

भारत के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर सवाल

कोलंबो में आईसीसी मीटिंग में उठ सकता है मुद्दा

अगले साल पाकिस्‍तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेली जानी है, मगर भारत के पाकिस्‍तान दौरे को लेकर सवाल खड़े हैं. भारतीय टीम के अगले साल फरवरी में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्‍तान जाने पर आखिरी फैसला भारत सरकार लेगी. अगर सरकार मंजूरी नहीं देती है तो टीम पाकिस्‍तान भी नहीं जाएगी और टीम के पाकिस्‍तान जाने की संभावना भी ना के बराबर ही है.

हालांकि 19 से 22 जुलाई के बीच कोलंबो में होने वाली आईसीसी मीटिंग में इस मुद्दे के उठने की पूरी उम्‍मीद है. चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आईसीसी मीटिंग में BCCI vs PCB होने वाला है.

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार बीसीसीआई सचिव जय शाह मीटिंग के लिए गुरुवार को कोलंबो के लिए रवाना होंगे. हालांकि एजीएम के ऐजेंडे में इस मुद्दे पर किसी चर्चा का उल्लेख नहीं है, इस विवादास्पद मामले को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बोर्ड ने  'किसी अन्य व्यवसाय' की श्रेणी में उठा सकते हैं. 

 

हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है टूर्नामेंट

हालांकि यदि भारत इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्‍तान का दौरा नहीं करते हैं तो आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर इसका आयोजन करा सकता है. ऐसे में भारत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में खेल सकता है.बीसीसीआई सचिव जय शाह शुक्रवार को भारत और पाकिस्‍तान के बीच होने वाले महिला एशिया कप के मैच में भी शामिल हो सकते हैं. दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.    

 

ये भी पढ़ें :- 

India vs Pakistan मैच से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर का बड़ा बयान, कहा- 'मेरे लिए ये बात मायने रखती है कि...'

MLC 2024: उन्‍मुक्‍त चंद की तूफानी फिफ्टी के दम पर नाइट राइडर्स की शानदार जीत, चार विकेट से हारी हेनरिक क्‍लासेन की टीम

आयरलैंड ने अपने ऐतिहासिक घरेलू टेस्‍ट मैच के लिए किया स्‍क्‍वॉड का ऐलान, जिम्बाब्‍वे के खिलाफ इस स्पिन जोड़ी को भी मिला मौका