चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ी अपडेट, साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है पूरा टूर्नामेंट, पाकिस्‍तान की मेजबानी पर मंडराया खतरा!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर बड़ी अपडेट, साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है पूरा टूर्नामेंट, पाकिस्‍तान की मेजबानी पर मंडराया खतरा!
भारत और पाकिस्‍तान

Highlights:

पाकिस्‍तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान का है

भारत ने पाकिस्‍तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्‍तान दौरे को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. भारत ने  कंफर्म कर दिया है कि वो इस मेगा इवेंट के लिए पाकिस्‍तान नहीं जाएगा, क्‍योंकि भारत सरकार ने सुरक्षा मुद्दों के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मेगा इवेंट के लिए टीम को सीमा पार जाने की अनुमति नहीं दी थी. जिसके बाद से पाकिस्‍तान में खलबली मची हुई है. बीते दिनों आईसीसी ने भी पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड को एक मेल भेजकर भारत का रुख साफ कर दिया था. 


आईसीसी ने टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने की योजना बनाई है. जिसमें पाकिस्‍तान ज्‍यादातर मैचों की मेजबानी करेगा, मगर भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा. साथ ही फाइनल भी यूएई में ही खेला जाएगा. यदि हाइब्रिड मॉडल अपनाया जाता है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टूर्नामेंट के पूरे मेजबानी अधिकार हासिल करेगा, लेकिन पाकिस्‍तान ऐसा नहीं करता है तो उसके हाथ से मेजबानी छिन भी सकती है. 

साउथ अफ्रीका में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट

हालांकि पीसीबी सभी मैचों को पाकिस्तान में आयोजित करने के अपने रुख पर अड़ा हुआ है और दावा किया है कि हाइब्रिड मॉडल के बारे में उनसे कोई चर्चा नहीं हुई. आईसीसी ने पीसीबी को लेटर लिखकर हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन कंफर्म करने के लिए कहा है. स्‍पोर्ट्स तक को मिली के अनुसार अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो आईसीसी पूरे टूर्नामेंट को साउथ अफ्रीका में शिफ्ट कर सकती है. अभी तक पीसीबी ने अपने रुख की पुष्टि नहीं की है, मगर इस मुद्दे पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी सरकार के साथ बातचीत कर रहा है.

टीम इंडिया ने 2008 एशिया कप के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है. दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के चलते दोनों टीमों के बीच एक दशक से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली. भारत और पाकिस्‍तान की टीमें सिर्फ आईसीसी में ही आमने- सामने होती है. टीम इंडिया पिछले साल एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान नहीं गई थी और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था, जिसमें भारत के सारे मैच श्रीलंका में खेले गए थे.