टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी खबर है. रोहित शर्मा की टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज फिट हो चुका है. हम यहां स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के फाइनल मैच के बाद बुमराह चोटिल हो गए थे जिसके चलते न तो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज और न ही वनडे सीरीज खेली. इसके अलावा वो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए. लेकिन इस बीच नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु से उनकी एक वीडियो आई है जिसमें वो गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. बुमराह चोट के बाद पहली बार गेंदबाजी कर रहे हैं.
IPL से पहले बुमराह हो सकते हैं फिट
वर्ल्ड क्रिकेट में बुमराह को सबसे टॉप का गेंदबाज माना जाता है. बुमराह को उस वक्त चोट लगी थी जब सिडनी टेस्ट के दौरान गेंदबाजी में उनकी पीठ में दिक्कत हो गई. इसके बाद बुमराह स्कैन के लिए गए. और बीच मैच से ही बाहर हो गए. इस मैच में टीम इंडिया को हार मिली थी.
बुमराह को हाल ही में दुबई में भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान देखा गया था. इस गेंदबाज को इस दौरान आईसीसी अवॉर्ड से नवाजा गया था. बुमराह को साल 2024 का क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला था.
मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खबर
बता दें कि टीम इंडिया के लिए ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के लिए भी ये शानदार खबर है क्योंकि बुमराह आईपीएल तक ठीक हो जाएंगे. बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. बुमराह ने मुंबई इंडियंस के लिए 133 मैचों में 165 मुकाबले खेले हैं. बता दें कि बुमराह मुंबई इंडियंस पेस अटैक के लीडर हैं. बुमराह के साथ टीम में ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर हैं. इसके अलावा हार्दिक पंड्या भी गेंदबाजी करेंगे.
ये भी पढ़ें:
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की दुर्दशा के बाद तमतमाए मोहम्मद रिजवान, कहा- अब इस टीम को...