ऋषभ पंत IPL Auction में आए तो चेन्नई सुपर किंग्स तिजोरियां खाली कर देगी! एमएस धोनी के रिटेंशन के बीच बड़ी खबर

ऋषभ पंत IPL Auction में आए तो चेन्नई सुपर किंग्स तिजोरियां खाली कर देगी! एमएस धोनी के रिटेंशन के बीच बड़ी खबर
Rishabh Pant of Delhi Capitals gestures during the 2024 Indian Premier League match between Delhi Capitals and Rajasthan Royals

Highlights:

ऋषभ पंत ने पिछले दिनों ऑक्शन में उतरने का ट्वीट कर खलबली मचा दी थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स में 2008 से 2024 तक एमएस धोनी के रूप में एक शानदार विकेटकीपर रहा है.

आईपीएल 2025 से पहले नवंबर के आखिर में मेगा ऑक्शन होना है. इसमें युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. अगर ऐसा हुआ तो पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें लेने के लिए पूरा जोर लगा सकती है. इस टीम को एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश है और पंत से बेहतर क्या विकल्प हो सकता है. पंत 2018 से आईपीएल में खेल रहे हैं और तब से ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं. वे इस टीम के कप्तान रहे हैं. लेकिन आगामी मेगा ऑक्शन से पहले उनके रिटेन होने पर सवालिया निशान लगा हुआ है. पंत ने पिछले दिनों ऑक्शन में उतरने का ट्वीट कर खलबली मचा दी थी. 

चेन्नई सुपर किंग्स में 2008 से 2024 तक एमएस धोनी के रूप में एक शानदार विकेटकीपर रहा है. उन्होंने कप्तानी भी संभाली थी. लेकिन अब यह दिग्गज करियर के उतार पर है. ऐसे में उनके आगे खेलने पर पूरी तरह से तस्वीर साफ नहीं है. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि वे कुछ साल खेलेंगे. लेकिन अब धोनी पहले की तरह से 100 फीसदी फिट नहीं हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी. पिछले सीजन में उन्होंने कप्तानी छोड़ दी थी और वे कुछ गेंदों का सामना करने के लिए ही उतरते थे. इस लिहाज से चेन्नई को उनका विकल्प ढूंढ़ना होगा. 

धोनी रिटेन हुए तब भी पंत पर बोली लगाएगी सीएसके

 

कहा जा रहा है कि धोनी को चेन्नई रिटेन कर भी लेते हैं तब भी सीएसके ऑक्शन में विकेटकीपर को लेने के लिए जाएगी. ऐसे में पंत बोली में शामिल होते हैं तो सीएसके के पास धोनी के विकल्प के लिए शानदार मौका रहेगा. वह इस बाएं हाथ के खिलाड़ी को लेने के लिए बड़ी रकम खर्च करने को तैयार है. धोनी और पंत के आपसी रिश्ते भी अच्छे हैं. इस लिहाज से सीएसके को लंबे समय के लिए एक शानदार खिलाड़ी मिल जाएगा. जो आगे ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी का विकल्प भी बन सकता है.

चेन्नई आईपीएल 2025 से पहले धोनी, रवींद्र जडेजा, गायकवाड़ और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथिसा पथिराना को रिटेन कर सकती है. धोनी को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर लिया जा सकता है. शिवम दुबे, डेवॉन कॉनवे जैसे प्लेयर्स के लिए राइट टू मैच विकल्प का इस्तेमाल किया जा सकता है.