IPL 2024, CSK Squad: बेन स्‍टोक्‍स, जैमीसन समेत आठ प्‍लेयर्स को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने किया रिलीज, जानें एमएस धोनी की पूरी सेना

IPL 2024, CSK Squad: बेन स्‍टोक्‍स, जैमीसन समेत आठ प्‍लेयर्स  को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने किया रिलीज, जानें एमएस धोनी की पूरी सेना
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स का स्‍क्‍वॉड

Story Highlights:

बेन स्‍टोक्‍स को चेन्‍नई ने किया रिलीज

स्‍टोक्‍स को 16.25 करोड़ में खरीदा था

आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल 2024 (IPL 2023) के ऑक्‍शन से पहले अपने आठ प्‍लेयर्स को रिलीज कर दिया है. जिसमें बेन स्‍टोक्‍स (Ben Stokes), काइल जैमीसन समेत कई बड़े नाम शामिल है. स्टोक्‍स को पिछले सीजन ही फ्रेंचाइजी ने 16.25 करोड़ में खरीदा था, मगर बीते दिनों ही इंग्लिश ऑलराउंडर ने लीग से हटने का फैसला लिया. रिलीज प्‍लेयर्स की लिस्ट में अंबाती रायुडू भी हैं. दरअसल उन्‍होंने इसी साल मई में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्‍यास ले लिया था. चेन्‍नई के पर्स में करीब 32.1 करोड़ बचे हैं.

रिलीज खिलाड़ी: बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, अंबाती रायडू, काइल जैमीसन, सिसांडा मगाला, आकाश सिंह, भगत वर्मा, सुभ्रांषु सेनापति.

 

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 Retention: किस फ्रेंचाइजी ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन और कौन हुआ रिलीज, हर टीम की पूरी लिस्ट यहां

Hardik Pandya Retained: हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस में नहीं होंगे शामिल, गुजरात टाइटंस ने रिटेन कर सभी अफवाहों पर लगाया ब्रेक

IPL 2024 Retentions: KKR ने जिस खिलाड़ी के लिए किया था IPL इतिहास का सबसे महंगा ट्रेड, उसे एक सीजन बाद ही छोड़ा, पृथ्‍वी शॉ पर भी आया अपडेट