चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को हम अक्सर बल्लेबाजी करते देखते हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब इस बैटर ने गेंदबाजी में भी हाथ आजमाएं. अब तक ऋतुराज को किसी ने भी गेंदबाजी करते नहीं देखा था. लेकिन फिलहाल ये खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट में महाराष्ट्र के लिए खेल रहा है. ऐसे में गायकवाड़ ने न सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि उन्होंने अपने खाते में एक विकेट भी जोड़ा.
बुची बाबू ट्रॉफी क्या है?
बुची बाबू ट्रॉफी साल में एक बार होने वाला टूर्नामेंट है जो भारत के डोमेस्टिक सीजन से पहले शुरू होता है. साल 2023 में इसे 6 साल बाद फिर से शुरू किया गया था. ये भारत का सबसे पुराना टूर्नामेंट है. इसका नाम तमिलनाडु के दिग्गज क्रिकेटर महान मोथवरापु वेंकट महिपति नायडू के नाम पर रखा गया है. उन्हें बुची बाबू नायडू के नाम से जाना जाता था.
बता दें कि, इस बार टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, साथ ही तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की दो टीमें - प्रेसिडेंट्स XI और TNCA XI भी शामिल हैं. यह टूर्नामेंट चेन्नई के अलग-अलग मैदानों पर खेला जाएगा. विजेता को 3 लाख रुपए और उप-विजेता को 2 लाख रुपए का पुरस्कार मिलेगा. लीग चरण में हर मैच तीन दिन का होगा. हर टीम की पहली पारी 90 ओवर की होगी, और दूसरी पारी 45 ओवर की होगी. नॉकआउट मैच चार दिन के होंगे, जिसमें दोनों पारियों में हर टीम 90 ओवर खेलेगी.
महाराष्ट्र की टीम: अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धस, अर्शिन कुलकर्णी, हर्षल काटे, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दादे, विक्की ओस्तवाल, हितेश वालुंज, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर.