चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद कोहली-शास्त्री की रणनीति की उड़ाई धज्जियां, बोले- टर्निंग पिचेज ने भारतीय क्रिकेट का नुकसान किया

चेतेश्वर पुजारा ने संन्यास के बाद कोहली-शास्त्री की रणनीति की उड़ाई धज्जियां, बोले- टर्निंग पिचेज ने भारतीय क्रिकेट का नुकसान किया
चेतेश्वर पुजारा और रवि शास्त्री

Story Highlights:

चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि टर्निंग ट्रेक्स टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं

चेतेश्वर पुजारा के अनुसार टर्निंग पिचों के चलते भारतीय बैटिंग पर असर पड़ा.

भारत के पूर्व क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा का कहना है कि टर्निंग पिचेज के चलते भारतीय क्रिकेट का नुकसान हुआ. उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में यह बयान दिया. विराट कोहली के टेस्ट कप्तान और रवि शास्त्री के हेड कोच रहते भारत ने घर पर होने वाले टेस्ट में पहले दिन से ही टर्न लेने वाली पिच बनाने का फैसला किया था. इसकी वजह से उसे काफी फायदा मिला था. 2012 से 2024 के बीच में उसने एक भी घरेलू टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई थी. हालांकि 2012 में इंग्लैंड और 2024 में न्यूजीलैंड के सामने उसे स्पिन के मददगार हालात में ही हार का सामना करना पड़ा.

चेतेश्वर पुजारा ने टर्निंग पिचों पर क्या कहा

 

पुजारा ने कहा कि भारत में पिछले 10 सालों में जिस तरह की पिच बनाई गई वह टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं थी. उन्होंने कहा कि स्पिनर्स को मदद मिलनी चाहिए लेकिन मैचों को चौथे-पांचवे दिन तक जाना चाहिए.

उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे पर कहा,

टर्निंग ट्रेक्स के चलते भारतीय बल्लेबाजी और भारतीय क्रिकेट पर गहरा असर पड़ा. उस तरह की पिच नतीजों को हासिल करने के लिए बनाई गई. लेकिन मुझे लगता है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं था. आगे चलकर मैनेजमेंट और सभी को यह महसूस हुआ कि जब आप इस तरह की पिच बनाते हैं तो एक बल्लेबाज के लिए रन बनाना किस्मत की बात होती है. आपकी काबिलियत खेल से बाहर हो जाती है. तब आपको लगातार शॉट खेलते रहने होता है जिससे कि 40,50, 60 जितने रन बन सके वे बन जाएं. मुझे लगता है कि अब चीजें बदल रही हैं. ज्यादातर टीमें बेहतर पिच बना रही हैं. भारत भी आगे बेहतर पिचों पर खेलेगा. मैं यह नहीं कह रहा कि गेंद को घूमना नहीं चाहिए. गेंद स्पिन होनी चाहिए लेकिन खेल तीन-साढ़े तीन दिन में खत्म नहीं होना चाहिए.

पुजारा ने बताए पसंदीदा बल्लेबाज और घातक बॉलर्स

 

पुजारा ने बताया कि उन्हें खेलने के दिनों में डेल स्टेन, मॉर्ने मॉर्केल, जेम्स एंडरसन, पैट कमिंस और नाथन लायन को खेलने में काफी चुनौती का सामना करना पड़ा. ये बॉलर्स अपनी मददगार कंडीशन में काफी घातक होते थे. उन्होंने राहुल द्रविड़ और ब्रायन लारा को अपने पसंदीदा बल्लेबाजों में बताया.