चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले कुछ महीनों से अपने फॉर्म की तलाश में जुटे हैं लेकिन ऐसा करने में वो पूरी तरह नाकामयाब हो रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में चयन न होने के बाद पुजारा ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में हिस्सा लिया लेकिन वहां भी ये बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा पाया. पुजारा की सारी उम्मीदें खत्म हो चुकी थीं तभी उन्हें ससेक्स ( Sussex) की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए बुलाया गया. लेकिन यहां भी पुजारा की बल्लेबाजी में कोई बदलाव नहीं दिखा और ये बल्लेबाज फिर सस्ते में पवेलियन लौट गया.
डेब्यू मैच में बनाए सिर्फ 6 रन
काउंटी चैंपियनशिप 2022 में सीनियर भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ आधे घंटे बल्लेबाजी की और 15 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए. ऐसे में ससेक्स के लिए डेब्यू करने वाले पुजारा का खराब फॉर्म अभी भी उनका साथ नहीं छोड़ रहा. पुजारा यहां पहली पारी में दूसरे दिन के 14वें ओवर में आउट हुए. डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले में टीम ने ससेक्स के खिलाफ पहली पारी में 505 रन बनाए थे. बता दें कि पुजारा को यहां रनों की तलाश है ताकि वो दोबार टेस्ट टीम में वापसी कर पाएं. साउथ अफ्रीका सीरीज में खराब फॉर्म के चलते इस बल्लेबाज को तुरंत ही टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. सेलेक्टर्स का कहना था कि पुजारा को हमेशा के लिए ड्रॉप नहीं किया गया है और आनेवाले समय में उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुले हैं.
बता दें कि पुजारा के साथ ससेक्स की टीम में पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी खेल रहे हैं. रिजवान भी पहली पारी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और 22 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह ससेक्स का कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम 174 रन ही ऑलआउट हो गई. पुजारा यहां इंग्लैंड में इसलिए खेल रहे हैं क्योंकि इस खिलाड़ी को को इंडियन प्रीमियर लीग में कोई खरीदार नहीं मिला.