इंग्लैंड में गेंदबाज बने चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी से बिखेरा जलवा, देखें Video

इंग्लैंड में गेंदबाज बने चेतेश्वर पुजारा, काउंटी क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजी से बिखेरा जलवा, देखें Video

भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट हारने के बाद फिर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. पुजारा इन दिनों इंग्लैंड की ही काउंटी टीम ससेक्स (Sussex) की ओर से बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी करते भी नजर आ रहे हैं. जिसके चलते पुजारा की गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और फैंस भी तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.

लेग स्पिन करते नजर आए पुजारा 
चेतेश्वर पुजारा अपनी सटीक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. काउंटी क्रिकेट में ससेक्स के लिए पुजारा ने लेग स्पिन करते हुए 1 ओवर डाला और 8 रन दिए. हालांकि पुजारा को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. पहली बार पुजारा को गेंदबाजी करते हुए देख कर फैंस को काफी हैरानी हुई. ससेक्स ने अपने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें चेतेश्वर पुजारा का पूरा ओवर दिखाया गया है. यहां चेतेश्वर पुजारा लेग स्पिन डाल रहे थे. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की. उनकी गेंदबाजी देखकर ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया को एक बैकअप ऑप्शन मिल गया है. ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

 

इंग्लैंड के खिलाफ फ्लॉप रहे पुजारा 
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के अंतिम और 5वें टेस्ट मैच में टीम इंडिया को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. इस सीरीज के अंतिम और 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में 13 तो दूसरी पारी में 66 रन ही बना सके थे. जिसके भी चलते कहीं न कहीं भारत को हार का सामना करना पड़ा था और एक साल से अधिक समय तक खेली जानी वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर छूटी. इस सीरीज के चार टेस्ट मैच साल 2021 में खेले गए थे. लेकिन कोरोना वायरस के चलते 5वां मैच स्थगित कर दिया गया था और 1 जुलाई से खेले गए इस सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारकर भारत को सीरीज जीत से दूर कर दिया.