तमाम कोशिश के बावजूद चेतेश्‍वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी ना होने पर पत्‍नी पूजा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोलीं- उनका फैसला...

तमाम कोशिश के बावजूद चेतेश्‍वर पुजारा की टीम इंडिया में वापसी ना होने पर पत्‍नी पूजा ने तोड़ी चुप्‍पी, बोलीं- उनका फैसला...
चेतेश्‍वर पुजारा अपनी पत्‍नी पूजा के साथ

Story Highlights:

चेतेश्‍वर पुजारा साल 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेले थे.

आखिरी मैच खेलने के दो साल बाद पुजारा ने संन्‍यास ले लिया.

चेतेश्‍वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया है. भारत के टेस्‍ट स्‍पेशलिस्‍ट बल्‍लेबाज पुजारा ने बीते दिन अपने 15 साल के शानदार करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया. साल 2010 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले पुजारा भारत के लिए आखिरी मैच साल 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले थे. लंदन में भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल पुजारा के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच था.

दुख की कोई बात नहीं है. उन्‍हें लगा कि यह समय सही है कि संन्‍यास का ऐलान कर दो तो उन्‍होंने सोच समझकर वह फैसला लिया. यह काफी खुश हैं.

पुजारा संन्‍यास के बाद अब ब्रॉडकास्‍टर और कमेंटेटर के रूप में क्रिकेट से जुड़े रहेंगे. उनकी दूसरी पारी पर पूजा ने कहा कि वह कमेंट्री में भी बहुत अच्‍छा कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा-

वह बहुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अहम बात यह है कि वह इसे काफी एंजॉय कर रहे हैं. क्रिकेट उनका पैशन था और वह क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए यह कर रहे हैं और उन्‍हें इसमें काफी मजा आ रहा है.

 

 

चेतेश्‍वर पुजारा का क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद बड़ा ऐलान, कोच बनने को लेकर प्‍लान का किया खुलासा, बोले- मैं भारतीय टीम को...