मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर (Australia Legendry Leg Spinner) शेन वॉर्न (Shane Warne Death) अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके असमय निधन से न केवल क्रिकेट जगत बल्कि दुनियाभर के लोग स्तब्ध हैं. इस बीच शेन वॉर्न के तीनों बच्चों ने पिता को याद कर भावुक श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने कहा कि उनके दिलों में इस पूर्व क्रिकेटर के जाने से जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा नहीं जा सकता. थाईलैंड के कोह समुई द्वीप में बीते शुक्रवार को वॉर्न का निधन हो गया था.
आप चाहते थे मैं हमेशा खुश रहूं, मैं यही करूंगा, खुश रहने की कोशिश...
शेन वॉर्न के 22 साल के बेटे और पिछले साल रीयलिटी टीवी शो एसएएस ऑस्ट्रेलिया के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाले जैकसन ने कहा, ‘मेरे भाई, मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरे पिता के लिए. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं. मुझे नहीं लगता कि आपके जाने से हमारे दिल में जो खालीपन आया है उसे किसी चीज से भरा जा सकता है. पोकर टेबल पर बैठना, गोल्फ कोर्स पर चहलकदमी करना और पिज्जा खाना कभी पहले जैसा नहीं होगा. लेकिन मुझे पता है कि आप चाहते थे कि मैं हमेशा खुश रहूं, चाहे कुछ भी हो. इसलिए मैं यही करूंगा, खुश रहने का प्रयास. मुझे आपकी कमी खलेगी डैड और आप सचमुच में सर्वश्रेष्ठ पिता और दोस्त थे. मैं आपसे बेहद प्यार करता हूं, जल्द मिलेंगे.’
मैं अनंत तक आपसे प्यार करती रहूंगी
वहीं, शेन वॉर्न की सबसे बड़ी बेटी ब्रूक ने कहा कि उनके पिता इतनी जल्दी दूर चले गए और ‘जीवन काफी क्रूर’ है. उन्होंने कहा, मैं हमेशा हमारी अंतिम यादों को सहेजकर रखूंगी, एक साथ बैठकर हंसना और चुटकुले सुनाना. हम खुश थे. हम कई तरीकों से एक जैसे हैं और मैं हमेशा मजाक करती थी कि मुझे आपके गुण मिले हैं. मुझे अब कभी खुशी और गर्व नहीं होगा कि मुझे आपके गुण मिले हैं. मैं भाग्यशाली हूं कि हमेशा गर्व के साथ आपको अपना पिता कहूंगी. मैं अनंत तक आपसे प्यार करूंगी. मुझे हमेशा आपकी कमी खलेगी.’
चार मार्च को कभी न खत्म होने वाले बुरे सपने की शुरुआत हुई
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर के पिता कीथ और मां ब्रिजिट ने कहा कि उनके पास अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने चार मार्च की रात को अपने परिवार के लिए कभी खत्म न होने वाले बुरे सपने की शुरुआत बताया. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अपने दुख को बयां करने के लिए शब्द ढूंढना असंभव काम है और हम शेन के बिना भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते. उम्मीद करते हैं कि खुशनुमा यादों से इस दुख की घड़ी से निपटने में मदद मिलेगी.’
पूर्व पत्नी ने कहा- शेन के जाने के बाद भी रहेगी उनकी रोशनी
शेन वॉर्न के भाई जेसन ने कहा उन्होंने एक ऐसे व्यक्ति को गंवा दिया जो उनके लिए बेहद खास था. उन्होंने अपने बड़े भाई, अपने दोस्त को गंवा दिया. एक दशक तक वॉर्न की पत्नी रहीं सिमोन कालाहन ने लिखा, ‘वह दुनिया में ऐसी रोशनी लेकर आया जो उसके जाने के बाद भी रहेगी.’ सिमोन और वार्न की शादी 1995 में हुई थी लेकिन 2005 में उनका तलाक हो गया.