इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वो अपने चोटिल कंधे की सर्जरी नहीं कराएंगे. वोक्स ने कहा कि वो सही तरीके से रिहैब करेंगे. वोक्स को ये चोट भारत के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में लगी थी. 36 साल के वोक्स को ये चोट आखिरी टेस्ट के पहले दिन लगी थी जब वो बाउंड्री रोकने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान वो काफी अजीब तरह से गिरे जिसके बाद उनका कंधा डिसलोकेट हो गया था.
बता दें कि वोक्स के लिए उस वक्त पूरा स्टेडियम ताली पीटने लगा था जब चोट के बावजूद वो अपना एक कंधा बेल्ट में बांधकर बैटिंग के लिए उतरे थे. हालांकि ये काफी नहीं था क्योंकि मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम पस्त दिखी और भारत ने इस मैच को 6 रन से जीत लिया. वोक्स उस वक्त क्रीज पर आए जब इंग्लैंड को 17 रन चाहिए थे और भारत को जीत के लिए 1 विकेट. लेकिन सिराज ने गस एटकिंसन को आउट कर इंग्लैंड की पारी खत्म कर दी जिससे सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गया.
बता दें कि बाद में वोकस की बहादुरी की तारीफ हुई, लेकिन उन्होंने इसे हल्के में लिया और कहा कि ड्रेसिंग रूम में कोई भी ऐसा ही करता. "मेरी नजर में, यह बस सामान्य काम था. उस पल में, मुझे बस मैदान पर जाना था और दूसरे छोर पर गस के साथ मिलकर हमें जीत तक पहुंचाने का रास्ता तलाशना था. दुर्भाग्य से, ऐसा नहीं हो सका, लेकिन मैं आभारी हूं कि मैंने लड़ाई लड़ी और टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश की."