Exclusive: विराट कोहली की रिटायरमेंट पर रो पड़े कोच राजकुमार शर्मा, कहा- वो इंग्लैंड दौरे पर जा सकते थे

Exclusive: विराट कोहली की रिटायरमेंट पर रो पड़े कोच राजकुमार शर्मा, कहा- वो इंग्लैंड दौरे पर जा सकते थे
विराट कोहली और राजकुमार शर्मा

Story Highlights:

विराट के रिटायरमेंट पर राजकुमार शर्मा भावुक हो गए

राजकुमार ने कहा कि मैं विराट के फैसले का सम्मान करता हूं

विराट कोहली ने जब से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा है तब से भारतीय क्रिकेट के दिग्गज अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. विराट कोहली ने 123 टेस्ट में 30 शतक और 46.85 की औसत के साथ कुल 9230 रन बनाए हैं. ऐसे में अब कोहली का पूरा फोकस वनडे फॉर्मेट पर होगा क्योंकि वो टी20 फॉर्मेट से भी पहले ही रिटायर हो चुके हैं. इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में राजकुमार ने विराट के करियर पर बात की. 

देखिए मेरे लिए थोड़ा ये भावुक कर देने वाला दिन है. विराट का फैसला है. उनका करियर शानदार रहा है और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने अपने करियर में भारतीय फैंस को काफी ज्यादा खुशियां दीं. इसलिए आज सभी भावुक हैं. हर फैन यही चाहता था कि कोहली और ज्यादा क्रिकेट खेलें. 

 

 

राजकुमार से जब पूछा गया कि वो कोच के तौर पर विराट के रिटायरमेंट को कैसे देखते हैं? इसपर उन्होंने कहा कि,

जब वो 10 साल का भी नहीं था तब से वो इस एकेडमी में खेल रहा था. ऐसे में उसका करियर देखकर मुझे बहुत खुशी होती है. उसने काफी मेहनत की और वो टैलेंटेड भी था. यही कारण है कि वो यहां तक पहुंचा.  जिस तरह से वो मेहनत करता था और अनुशासन में रहता था वो कमाल था. विराट अब युवा खिलाड़ियों के लिए उदाहरण बन चुका है. हमारी एकेडमी में जितने बच्चे आते थे वो उसे देखकर काफी प्रभावित होते थे. विराट ने भारतीय क्रिकेट के फिटनेस कल्चर को पूरी तरह बदलकर रख दिया.

राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि,

विराट ने अगर ये फैसला लिया है तो सोच समझकर लिया होगा. मैं उसके फैसले का सम्मान करता हूं. विराट का ये फैसला लंबे समय तक याद रखा जाएगा. क्योंकि एक समय देश आपको आगे खेलते हुए देखना चाहता था. लेकिन इसके बावजूद आप रिटायर हो गए. क्योंकि अक्सर देखा जाता है कि भारतीय क्रिकेट में ऐसी रिटायरमेंट बेहद कम होती है. सीनियर खिलाड़ी को अक्सर निकाला जाता है. लेकिन विराट ने उदाहरण दिया है कि युवाओं को मौका मिलना चाहिए. 

विराट के रिटायरमेंट पर राजकुमार ने आगे कहा कि,