कैरेबियन प्रीमियर लीग के चौथे मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के 38 साल के ओपनर कॉलिन मुनरो ने तबाही मचा दी. उन्होंने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ तूफानी शतक ठोक दिया. 57 गेंदों में 120 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपनी टीम को 12 रन से जीत दिला दी. मुनरो ने अपनी पारी में चौके छक्कों की बारिश कर दी. उन्होंने चौके छक्कों से ही 92 रन बना डाले. पहले बैटिंग करते हुए नाइट राइडर्स ने मुनरो के दम पर पांच विकेट पर 231 रन बनाए. जवाब में सेंट किट्स की टीम 7 विकेट पर 219 रन ही बना सकी.
50 गेंदों में शतक
कॉलिन मुनरो ने पारी के 17वें ओवर में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर छक्का लगाकर 50 गेंदों में शतक पूरा किया. नसीम काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने तीन ओवर में 13.33 की इकॉनमी से 40 रन दिए. उनकी गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगे. वह खाली हाथ भी रहे. सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के सभी छह गेंदबाजों ने 10 से ज़्यादा रन प्रति ओवर लुटाए. मुनरो के पार्टनर हेल्स ने भी 27 गेंदों पर 47 रन बनाए, जबकि कीसी कार्टी ने आठ गेंदों पर 16* रन बनाए. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सीपीएल 2025 सीजन का पहला 200 से अधिक टीम स्कोर भी बनाया.
सेंट किट्स की बैटिंग की बात करें तो काइल मेयर्स और आंद्र फ्लेचर ने 80 रन की पार्टनरशिप करके मजबूत शुरुआत दिलाई, मगर इस जोड़ी के पवेलियन लौटने के बाद रनों की गति थोड़ी धीमी हो गई, जिससे सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 219 रन ही बना पाई. मेयर्स ने 22 गेंदों में 32 रन, फ्लेचर ने 26 गेंदों में 41 रन, राइली रूसो ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए. वही कप्तान जेसन होल्डर ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए. नाइट राइडर्स के उस्मान तारिक ने 4 ओवर में 33 रन पर चार विकेट लिए.