कूच बिहार ट्रॉफी में कोरोना विस्फोट, 30 खिलाड़ियों के साथ 9 सपोर्ट स्टाफ निकले पॉजिटिव: रिपोर्ट

कूच बिहार ट्रॉफी में कोरोना विस्फोट, 30 खिलाड़ियों के साथ 9 सपोर्ट स्टाफ निकले पॉजिटिव: रिपोर्ट

नई दिल्ली। आगामी अंडर -19 कूच बिहार ट्रॉफी नॉकआउट में शामिल खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और अन्य लोगों के बीच कोविड -19 के कुल 57 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. टूर्नामेंट का आयोजन पुणे में होने वाला है. स्पोर्ट्स तक को एक सूत्र ने बताया कि, संक्रमित पाए गए लोगों में 30 खिलाड़ी, नौ सपोर्ट स्टाफ और बाकी ग्राउंड्समैन और मैच अधिकारी हैं जिन्हें टूर्नामेंट के लिए नामित किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के जरिए रणजी ट्रॉफी, कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी और 2021-22 सीजन के लिए सीनियर महिला टी20 लीग को देश में बढ़ते कोविड -19 मामलों के कारण पहले ही स्थगित किया जा चुका है. हालांकि बोर्ड ने अभी तक अंडर-19 टूर्नामेंट को रद्द नहीं किया है, लेकिन इस संबंध में फैसला जल्द ही होने की उम्मीद है.

 

खिलाड़ियों की तबीयत ठीक

रिपोर्ट में बताया गया है कि, कोविड पॉजिटिव पाए गए 30 खिलाड़ियों में से छह मुंबई के हैं लेकिन हर टीम में मामले सामने आए हैं. अधिकांश खिलाड़ियों को अभी तक टीका नहीं लगाया गया है क्योंकि वे पिछले एक महीने से लीग गेम खेलने के लिए बायो-बबल में हैं. हालांकि, यह पता चला है कि पाए गए अधिकांश मामले गंभीर नहीं हैं. कूचबिहार ट्रॉफी नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली आठ टीमें मुंबई, महाराष्ट्र, विदर्भ, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा और बंगाल हैं. उन्हें मंगलवार से पुणे में चार दिवसीय नॉकआउट मैच खेलना था.

 

मुंबई और महाराष्ट्र ने अपने लीग मैच पुणे में ही खेले थे और पहले से ही वहां पर मौजूद थे. मुंबई का एक खिलाड़ी यहां शनिवार को पॉजिटिव पाया गया जहां बाद में उसके रूम पार्टनर को अलग कर दिया गया था. नॉकआउट में शामिल अन्य टीमों ने शनिवार को अपने-अपने राज्यों से उड़ान भरी जहां उन्हें तीन दिन के लिए क्वारंटीन होना था. व्यवस्था के अनुसार, खिलाड़ियों को अगले तीन दिनों के लिए कमरे साझा करने और रोजाना टेस्ट से गुजरना है. 

 

बता दें कि, कुछ दिनों पहले, बोर्ड ने तीन घरेलू टूर्नामेंट स्थगित करने का फैसला किया था. अपने बयान में, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि खिलाड़ियों और खेल में शामिल सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि है.