काउंटी चैंपियनशिप में अलग अलग मुकाबले खेले जा रहे हैं और सब टीमें अपना जोर लगा रही हैं. लेकिन इस बीच इंग्लैंड में होने वाले इस टूर्नामेंट में कई भारतीय क्रिकेटर्स भी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें सबसे पहला नाम तिलक वर्मा का है जिन्होंने हाल ही में शतक ठोका था. ऐसे में ये बैटर हैंपशर के लिए खेल रहा है. हैंपशर की हालत खराब है क्योंकि टीम ने 54 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. हालांकि एक बार फिर पूरा दारोमदार तिलक वर्मा पर है. तिलक अपने कप्तान बेन ब्राउन के साथ क्रीज पर नाबाद 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. वरसेस्टरशर ने पहले बैटिंग की और 7 विकेट के नुकसान पर 679 रन ठोके.
युजवेंद्र चहल की बात करें तो चहल नॉर्थहैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं. लेकिन अब तक वो कुछ खास नहीं कर पाए. लेग स्पिनर ने कुल 42 ओवर फेंके लेकिन बिना विकेट लिए 129 रन लुटा दिए. केंट ने पहली पारी में 566 रन ठोके. इसके जवाब में नॉर्थहैम्पटनशर ने एक विकेट गंवा 140 रन बना लिए हैं.
खलील अहमद भी एसेक्स के लिए खेल रहे हैं. लेकिन उनका प्रदर्शन भी ज्यादा खास नहीं रहा. इस खिलाड़ी ने कुल 9 ओवर डाले और यॉर्कशर के खिलाफ बिना विकेट लिए 40 रन लुटा दिए. बता दें कि तिलक वर्मा को छोड़कर बाकी तीनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से गायब हैं. ऐसे में सभी काउंटी में तगड़ा प्रदर्शन कर सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहेंगे.