इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट सीजन के बाद एक हैरतअंगेज स्कोरकार्ड देखने को मिला. यहां पर एक क्रिकेट क्लब महज दो रन पर ढेर हो गया. इसमें से एक ही रन बल्ले से आया. टीम को 424 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा. यह शर्मनाक रिकॉर्ड रिचमंड क्रिकेट क्लब फॉर्थ इलेवन ने बनाया. नॉर्थ लंदन क्रिकेट क्लब फर्स्ट इलेवन के सामने उसका ऐसा हाल हुआ. रिचमंड की टीम ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. नॉर्थ लंदन क्लब ने 45 ओवर के मुकाबले में छह विकेट पर 426 रन ठोक दिए. ओपनर डेन सिमंस ने 140 रन की धमाकेदार पारी खेली. उनके बाद एक्स्ट्रा के जरिए नॉर्थ लंदन क्लब को 92 रन मिले. रिचमंड के बॉलर्स ने जमकर वाइड और नोबॉल फेंकी. उसके बल्लेबाजों ने भी टीम की लुटिया डुबोने में कोई कमी नहीं छोड़ी. 5.4 ओवर यानी 34 गेंद में पूरी टीम दो रन पर ढेर हो गई.
रिचमंड टीम की तरफ से केवल 10 बल्लेबाज ही बैटिंग को उतरे. इनमें से केवल एक टॉम पेट्रिफाइज ही खाता खोल सके. वे चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए और उन्होंने एक रन बनाया. रिचमंड का दूसरा रन वाइड के जरिए आया. यह वाइड टॉम स्पॉटन नाम के बॉलर ने फेंकी. उन्होंने दो रन देकर तीन शिकार किए. उनके साथ नई गेंद की जिम्मेदारी संभालने वाले मैट रॉसन ने बिना रन दिए पांच शिकार किए. रिचमंड क्लब के आठ बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए. पेट्रिफाइज के अलावा नौवें नंबर पर आए रफीकुल हक बिना रन बनाए नाबाद गए.
इस नतीजे के बाद रिचमंड क्लब ने एक्स पर लिखा, 'बाकी कुछ कहा जा सकता है लेकिन फिर भी इस नतीजे का कोई बचाव नहीं है. हालांकि हमारी सैकंड, थर्ड और फिफ्थ इलेवन टीमें जीत गईं.'