नई दिल्ली। महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) का रोमांच ऑस्ट्रेलिया में शुरू ही हुआ था कि कोरोना वायरस के काले बादल अब इस पर मंडराने लगे हैं. जिसके चलते इस सप्ताहांत (वीकेंड) में होने वाले चार मैचों पर संकट की तलवार लटकी नजर आ रही है क्योंकि होबार्ट में शुक्रवार को शाम छह बजे से तीन दिनों के आपातकालीन लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है.
हालांकि टूर्नामेंट की आठ में से सात टीमें तस्मानिया में मौजूद हैं जहां गुरुवार को होबार्ट में शेफ़ाली वर्मा और राधा यादव की टीम सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स को बारिश से बाधित मैच में आसानी से हरा दिया था. वहीं पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम रविवार के मुकाबले के लिए अपना आगमन शनिवार तक स्थगित करने की घोषणा कर चुकी हैं. इसकी एक वजह होबार्ट में आठ टीमों के लिए पर्याप्त अभ्यास सुविधाओं की कमी को भी माना जा रहा है.
20 तस्मानिया में खेले जाने हैं
डब्ल्यूबीबीएल के पहले 20 मैच तस्मानिया में ही खेले जाने हैं जिसके बाद के मुक़ाबले एडिलेड, पर्थ और मकाय में आयोजित होंगे. ऐसे में आपातकालीन लॉकडाउन की घोषणा के बाद अभी तक मैचों के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि लीग ने एक बयान में यह ज़रूर बताया है कि तस्मानिया में मौजूद सभी खिलाड़ी, स्टाफ़ और मैच के अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और सभी बायो-बबल में पूर्ण सुरक्षा के बीच अभ्यास कर रहे हैं.