IND vs SA: बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्‍गर बने कप्‍तान, अपने आखिरी टेस्‍ट में संभालेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कमान

IND vs SA: बावुमा के बाहर होने के बाद डीन एल्‍गर बने कप्‍तान, अपने आखिरी टेस्‍ट में संभालेंगे साउथ अफ्रीकी टीम की कमान
डीन एल्‍गर ने पहले टेस्‍ट में शानदार पारी खेली थी

Story Highlights:

अपने फेयरवेल टेस्‍ट में कप्‍तानी करेंगे डीन एल्‍गर

टेंबा बावुमा चोटिल होने के बाद दूसरे टेस्‍ट से बाहर

सीरीज के पहले मुकाबले में लगी थी चोट

साउथ अफ्रीका के नियमित कप्‍तान टेंबा बावुमा (temba bavuma) चोट की वजह से भारत के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में डीन एल्‍गर (Dean Elgar) दूसरे और आखिरी टेस्‍ट में टीम की कमान संभाल लेंगे. एल्‍गर के लिए ये करियर का सबसे यादगार और खास मुकाबला होने वाला है, क्‍योंकि दो मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है और 3 जनवरी से केपटाउन में खेले जाने वाले दूसरे मैच में उसकी नजर सीरीज जीत पर होगी. केपटाउन टेस्‍ट एल्‍गर के करियर का आखिरी मुकाबला होगा. उन्‍होंने पहले ही इसका ऐलान कर दिया था. 

एल्‍गर के पास कप्‍तानी का काफी अच्‍छा अनुभव है. वो पहले भी साउथ अफ्रीका टीम की कमान संभाल चुके हैं. जिसके भारत का पिछला साउथ अफ्रीका दौरा था. 2021-2022 टेस्‍ट सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम 0-1 से पिछड़ गई थी, मगर इसके बाद टीम ने शानदार कमबैक किया और 2-1 से जीत हासिल की. 
 

ये भी पढ़ें