WI vs AUS T20: मिचेल ओवेन ने डेब्‍यू मैच में लगाए छह छक्‍के, फिफ्टी ठोक ऑस्‍ट्रेलिया को दिलाई वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट से जीत

WI vs AUS T20: मिचेल ओवेन ने डेब्‍यू मैच में लगाए छह छक्‍के, फिफ्टी ठोक ऑस्‍ट्रेलिया को दिलाई वेस्‍टइंडीज के खिलाफ तीन विकेट से जीत
मिचेल ओवेन

Story Highlights:

वेस्‍टइंडीज ने 8 विकेट पर 189 रन बनाए थे.

वेस्‍टइंडीज ने ऑस्‍ट्रेलिया को 190 रन का टारगेट दिया थे.

West Indies vs Australia T20: मिचेल ओवेन ने अपने डेब्‍यू मैच में धमाका करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ शानदार और रोमांचक जीत दिला दी. ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में तीन विकेट से जीत हासिल करके पांच मैचों की सीरीज में 10 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले तो बेन ड्वारशुइस के चार विकेटों की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को 189/8 पर रोक दिया. इसके बाद, कैमरन ग्रीन और डेब्यू कर रहे मिचेल ओवेन के अर्धशतकों और फिर वेस्टइंडीज की खराब फील्डिंग की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराकर जीत के साथ सीरीज में आगाज किया.

15वें ओवर में होप ने एडम ज़म्पा को छक्का लगाकर 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. मार्श ने 16वें ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे ओवेन को अटैक पर भेजा. उन्होंने होप का विकेट तो लिया, लेकिन हेटमायर के बल्ले से दो छक्के खाए. कप्‍तान ने 39 गेंदों पर 55 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे. अगले ओवर में रोवमन पॉवेल एक स्कोर पर सीन एबॉट की गेंद पर आउट हो गए. 19वें ओवर में ड्वारशुइस ने तीन विकेट लिए. उन्होंने लगातार गेंदों पर रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड के विकेट लिए। फिर स्पेल की आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर को आउट किया. आखिरी ओवर में हेटमायर आखिरी ओवर में कुछ खास नहीं कर सके.नाथन एलिस ने उन्हें 19 गेंदों पर 38 रन पर आउट कर दिया। वेस्टइंडीज ने 189/8 का स्कोर खड़ा किया.

ओवेन का कमाल

190 रन के जवाब में जेक फ्रेजर-मैकगर्क दो रन पर आउट हो गए. ऑस्‍ट्रेलिया ने एक समय 78 रन पर मैकगर्क, मिचेल मार्श, जॉश इंग्लिस और ग्‍लेन मैकसवेल के रूप में अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ग्रीन और ओवेन ने पारी संभाली और दोनों ने मिलकर स्‍कोर को 158 रन तक पहुंचाया. इस जोड़ी ने ऑस्‍ट्रेलिया की जीत की नींव रखी. ग्रीन 26 गेंदों में 51 रन और ओवेन 27 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए. 175 गेंदों में छह विकेट गिरने के बाद कूपर कोनोली ने 13 रन,  बेन ड्वारशुइस और सीन एबॉट ने नॉट 5 रन बनकर टीम को जीत दिला दी.

'मैं आपसे बात करना नहीं चाहती, आपने मेरे पापा को मारा’, श्रीसंत की बेटी की बात सुन छलनी हुआ हरभजन का दिल, आंखों से निकलने लगे आंसू