टीम इंडिया में डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने किया इस पूर्व क्रिकेटर का शुक्रिया अदा, कहा- उन्होंने बोला था, 'अपना टाइम आएगा'

टीम इंडिया में डेब्यू कर रहे दीपक हुड्डा ने किया इस पूर्व क्रिकेटर का शुक्रिया अदा, कहा- उन्होंने बोला था, 'अपना टाइम आएगा'

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आगाज होने जा रहा है जिसमें इस बार टीम इंडिया की तरफ से कुछ नए चेहरे देखने को मिलेंगे. इसी में से एक खिलाड़ी दीपक हुड्डा भी हैं जिन्हें साल 2018 के निदहास ट्रॉफी में टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस बार इस ऑलराउंडर को सेलेक्टर्स ने एक बार फिर मौका दिया है. ऐसे में दीपक हुड्डा ने उस पूर्व क्रिकेटर का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने हुड्डा को कभी हार मानने के लिए नहीं कहा. जी हां हम यहां पठान भाईयों यानी की इरफान पठान और यूसुफ पठान की बात कर रहे हैं जिन्होंने हुड्डा के शुरुआत करियर में उनकी काफी मदद की. 


इरफान से जब पूछा सवाल
हुड्डा ने एक इंटरव्यू में बताया कि, इरफान पठान को जब उन्होंने कहा कि, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा है तो इसपर पठान ने जवाब देते हुए कहा कि, लोग तुम्हारी काबिलियत पर शक करेंगे लेकिन अपना टाइम आएगा. 26 साल के क्रिकेटर ने यहां पठान भाईयों की तारीफ करते हुए कहा कि, ये दोनों ही थे जिन्होंने मुझे क्रिकेट में शांत रहना सिखाया क्योंकि मैं काफी अग्रेसिव था. हुड्डा ने कहा कि, उनका गुस्सा उनका करियर खराब कर रहा था.


हुड्डा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 में 6 मैचों में 73.50 की औसत से 294 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. हुड्डा ने आगे कहा कि, मुझे याद है कि इरफान भाई मुझे तैयारी और प्रक्रिया के महत्व के बारे में बता रहे थे. एक ही काम को बार-बार करना, बिना किसी से कुछ उम्मीद किए. तो, चाहे वह जिम सेशन हो, नेट्स पर ट्रेनिंग हो या सख्त आहार का पालन करना हो; मैंने हमेशा एक अच्छी कार्य नीति बनाए रखी जिसका मुझे अंत में फायदा मिला.


बता दें कि, पिछले साल, कप्तान क्रुणाल पंड्या के साथ मैदान के बाहर विवाद के बाद हुड्डा ने बड़ौदा के साथ संबंध तोड़ दिया और उन्होंने घरेलू सर्किट में राजस्थान के लिए खेलना शुरू कर दिया. इस कदम ने हुड्डा के लिए अच्छा काम किया क्योंकि उन्होंने राजस्थान के सेट-अप में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत की. 26 वर्षीय को आईपीएल में खेलने का भी अनुभव है क्योंकि उन्होंने पिछले कुछ सीजन में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने बड़े स्तर पर खुद को साबित करने का मौका देने के लिए पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले को भी धन्यवाद दिया.