दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, WT20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी, ओवरऑल लिस्ट में इस दिग्गज को पछाड़ा

दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, WT20I में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी, ओवरऑल लिस्ट में इस दिग्गज को पछाड़ा
दीप्ति शर्मा भारत की ऑलराउंडर हैं. (Photo: BCCI)

भारतीय सुपरस्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई. उन्होंने 26 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की. दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तीन शिकार किए. इसके जरिए वह ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी. इन दोनों के एकसमान 151 विकेट हैं.

दीप्ति ने 131 मैच में 18.73 की औसत व 18.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 विकेट लिए. वह मेगन के बाद दूसरी ही गेंदबाज हैं जिन्होंने महिला टी20 में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ है. अब भारतीय गेंदबाज के पास सबसे आगे जाने का मौका है. दीप्ति भारतीय महिला व पुरुष क्रिकेटर्स में पहली हैं जिनके नाम 150 से ऊपर टी20 इंटरनेशनल विकेट हैं.

महिला टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज

रैंक खिलाड़ी देश मैच विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
1 दीप्ति शर्मा भारत 131 151 4/10
2 मेगन शूट ऑस्ट्रेलिया 123 151 4/18
3 हेनरीएट इशिमवे रवांडा 117 144 4/6
4 निदा डार पाकिस्तान 160 144 5/21
5 सोफी एक्लेस्टन इंग्लैंड 101 142 4/18

दीप्ति शर्मा ने एलिस पैरी को पछाड़ा

 

दीप्ति महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरी सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई. उनके नाम अब 256 पारियों में 333 विकेट हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को पछाड़ा. उनके नाम 271 पारियों में 333 विकेट हैं. दीप्ति से आगे अब भारत की झुलन गोस्वामी (355) और इंग्लैंड की कैथरीन सिवर ब्रंट (335) हैं.