भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा टी20 इंटरनेशनल की नंबर एक गेंदबाज बन गई. उन्होंने आईसीसी टी20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग में यह मुकाम हासिल किया. दीप्ति शर्मा पहली बार टी20 की नंबर एक बॉलर बनी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड को पछाड़ा. वह अगस्त 2025 से टॉप पर बनी हुई थी. दीप्ति को श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में किए प्रदर्शन का फायदा हुआ. उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया था.
दीप्ति को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में किए प्रदर्शन के चलते पांच रेटिंग पॉइंट मिले. इससे वह सदरलैंड से आगे निकल गई. अभी दीप्ति के 437 रेटिंग पॉइंट हैं तो सदरलैंड के पास 436 रेटिंग पॉइंट हैं. भारतीय खिलाड़ी के पास अब बाकी बचे चार टी20 मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप पर स्थिति मजबूत करने का मौका रहेगा. दीप्ति के अलावा तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को भी ताजा रैंकिंग्स में फायदा हुआ. वह पांच पायदान की छलांग लगाते हुए 36वें नंबर पर पहुंच गई.
जेमिमा रॉड्रिग्स को भी फायदा
आईसीसी महिला टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में जेमिमा रॉड्रिग्स फायदे में रही. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में अर्धशतक लगाया था. इससे वह पांच स्थान ऊपर गई और टॉप-10 में शामिल हो गई. अब वह नौवें नंबर पर है. अब टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में तीन भारतीय हैं. स्मृति मांधना तीसरे और शेफाली वर्मा 10वें नबंर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी सबसे आगे हैं.
वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में मांधना से छिना ताज
मांधना को महिला वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में नुकसान हुआ. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वूलवार्ट फिर से नंबर एक बन गई. उन्हें आयरलैंड के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज से लाभ हुआ. उन्होंने तीन मैच की सीरीज के दो मुकाबलों में शतक लगाए थे. इससे वूलवार्ट ने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की. उनके नाम अभी 820 रेटिंग पॉइंट हैं. मांधना के नाम 811 रेटिंग पॉइंट हैं. इन दोनों के बाद ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर हैं जिनके नाम 738 रेटिंग पॉइंट हैं.

