भारतीय महिला टीम को बीते दिनों पहली बार वर्ल्ड कप जीतने में बड़ी भूमिका निभाने वाली दीप्ति शर्मा को वीमेंस प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले उनकी फ्रेंचाइज ने रिलीज कर दिया है. भारत की वर्ल्ड कप विजेता कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और शेफाली वर्मा को ऑक्शन से पहले उनकी फ्रेंचाइज ने रिटेन करने का फैसला लिया.
किस फ्रेंचाइज ने कितने खिलाड़ी किए रिटेन?
वीमेंस प्रीमियर लीग के नियमों के अनुसार सभी फ्रेंचाइज ज्यादा से ज्यादा पांच खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार खिलाड़ियों को बरकरार रखा है.गुजरात जायंट्स ने दो खिलाड़ियों को रिटेन किया और यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ एक खिलाड़ी को चुना.
दिल्ली कैपिटल्स: एनाबेल सदरलैंड, मारिजैन कैप, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, निकी प्रसाद
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, जी कामिलिनी, हेले मैथ्यूज
यूपी वॉरियर्स: श्वेता सहरावत
क्या ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड होगा?
डब्ल्यूपीएल नीलामी में पहली बार राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड भी होगा, जिससे फ्रेंचाइज उन खिलाड़ियों को वापस खरीद सकेंगी जो उनकी 2025 की टीम का हिस्सा थे.
किस फ्रेंचाइज के पर्स में कितने रुपये बचे?
27 नवंबर को दिल्ली में होने वाली इस नीलामी में टीमें 15 करोड़ रुपये की राशि के साथ उतरेगी. रिटेंशन की संख्या के आधार पर कटौती 3.5 करोड़ रुपये (एक खिलाड़ी) से लेकर 9.25 करोड़ रुपये (पांच खिलाड़ी) तक होगी. मुंबई और दिल्ली दोनों ने पांच-पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है और नीलामी में 5.75 करोड़ रुपये और कोई राइट टू मैच (RTM) विकल्प नहीं होगा. यूपी वारियर्स ने केवल अनकैप्ड बल्लेबाज श्वेता सहरावत को रिटेन किया है, जिससे उसके पास सबसे बड़ा 14.5 करोड़ रुपये और चार राइट टू मैच (RTM) होंगे. गुजरात जायंट्स के पास 9 करोड़ रुपये और तीन राइट टू मैच (RTM) होंगे, जबकि आरसीबी के पास 6.25 करोड़ रुपये और एक राइट टू मैच (RTM) होगा.

