पंजाब किंग्स के मालिकों का CPL से खत्म हुआ खिताबी सूखा, इन दो IPL टीम मालिकों के हाथ अभी भी खाली, एक तो 2008 से आईपीएल का हिस्सा

पंजाब किंग्स के मालिकों का CPL से खत्म हुआ खिताबी सूखा, इन दो IPL टीम मालिकों के हाथ अभी भी खाली, एक तो 2008 से आईपीएल का हिस्सा

Highlights:

कैपिटल्स फ्रेंचाइज 2008 से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन अभी तक चैंपियन नहीं बन सकी.

लखनऊ सुपर जायंट्स 2022 में आईपीएल में शामिल हुए. अभी चैंपियन नहीं बने.

सेंट लुसिया किंग्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल में गयान ऐमजॉन वॉरियर्स को पीटा. किंग्स ने पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है. सेंट लुसिया फ्रेंचाइज का स्वामित्व आईपीएल टीम पंजाब किंग्स के मालिकों के पास है. अभी तक किंग्स फ्रेंचाइज ने आईपीएल में खिताब नहीं जीता है. लेकिन सीपीएल के जरिए मालिकों का खिताबी सूखा खत्म हो गया. इसके जरिए एक और आईपीएल फ्रेंचाइज ने ट्रॉफी जीतने का कमाल किया. अब दो आईपीएल फ्रेंचाइज ही बची हैं जिनके पास अभी तक कोई ट्रॉफी नहीं है. ये हैं- दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स.

कैपिटल्स 2008 से आईपीएल का हिस्सा है लेकिन अभी तक चैंपियन नहीं बन सकी. एक बार 2020 में फाइनल खेला है. इसके अलावा यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 और साउथ अफ्रीका की SA20 लीग में टीम है. वहां पर भी खिताब का इंतजार है. ऐसा ही हाल लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है. इसने अभी तक आईपीएल फाइनल भी नहीं खेला है.

ये आईपीएल फ्रेंचाइज जीत चुकी हैं ट्रॉफी

 


मुंबई इंडियंस- 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में आईपीएल ट्रॉफी जीती. आईपीएल की सबसे कामयाब फ्रेंचाइज में से एक. दो बार चैंपियंस लीग टी20 भी जीती है. इसके अलावा आईपीएल से बाहर इंडियंस फ्रेंचाइज ने 2024 में यूएई में इंटरनेशनल लीग टी20, 2023 में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट, 2023 में ही वीमेंस प्रीमियर लीग के खिताब जीते. 


चेन्नई सुपर किंग्स- 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल चैंपियन बने. दो बार 2011 व 2015 में चैंपियंस लीग टी20 का खिताब अपने नाम किया. सुपर किंग्स फ्रेंचाइज की साउथ अफ्रीका टी20 में जोहानिसबर्ग और मेजर लीग क्रिकेट में टैक्सस टीम है. इन दोनों लीग में खिताब नहीं मिला लेकिन फाइनल खेले हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद- 2016 में एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. लगातार दो बार साउथ अफ्रीका टी20 टूर्नामेंट जीता है.


कोलकाता नाइट राइडर्स- 2012, 2014 और 2024 में तीन बार आईपीएल विजेता बने. 2015, 2017, 2018 और 2020 में सीपीएल का खिताब जीता. 2022 में वीमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग विजेता बने. 


राजस्थान रॉयल्स- 2008 में पहली और इकलौती बार आईपीएल चैंपियन बने. वीमेंस सीपीएल में 2023 व 2024 में लगातार दो बार खिताब जीता. 


गुजरात टाइटंस- 2022 में आईपीएल में शामिल हुई इस फ्रेंचाइज ने पहली ही बार में खिताब जीता.


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- आईपीएल ट्रॉफी जीतने का इंतजार चल रहा है. लेकिन 2024 में वीमेंस प्रीमियर लीग विजेता बने.


पंजाब किंग्स- अभी तक आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती. सीपीएल 2024 जीतकर पहली बार कोई फ्रेंचाइज लीग अपने नाम की.


दिल्ली कैपिटल्स- 2008 से आईपीएल विजेता बनने का सपना अधूरा है. यूएई में दुबई कैपिटल्स और साउथ अफ्रीका में प्रीटोरिया कैपिटल्स नाम से टीम है. इन्होंने फाइनल खेले हैं लेकिन खिताब नहीं जीता. वीमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दो बार खिताबी मुकाबले में शिकस्त मिली.


लखनऊ सुपर जायंट्स- 2022 में आईपीएल में शामिल हुए. अभी चैंपियन नहीं बने. साउथ अफ्रीका में डरबन सुपर जायंट्स फ्रेंचाइज है लेकिन वहां भी खिताब नहीं मिला. एक बार फाइनल खेला है.