दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ने SA20 में रचा इतिहास, ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ने SA20 में रचा इतिहास, ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक
SA20 के दौरान लुंगी एनगिडी (PHOTO: SOCIAL MEDIA)

Story Highlights:

लुंगी एनगिडी ने कमाल कर दिया

एनगिडी ने SA20 की पहली हैट्रिक ले ली है

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज और इस साल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल होने वाले लुंगी एनगिडी ने इतिहास रच दिया है. एनगिडी को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है. इस तरह वो SA20 में पहली हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. एनगिडी ने डरबन सुपर जायंट्स के तीन खिलाड़ियों को तीन गेंदों पर पवेलियन भेजा. इसका नतीजा ये रहा कि केशव महाराज की कप्तानी वाली प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम ने 15 रन से मैच जीत लिया.

आईपीएल में अब दिल्ली का बनेंगे हिस्सा

बता दें कि ये पेसर आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए खेल चुका है. ऐसे में इस मैच में एनगिडी ने 4 ओवरों में 39 रन दिए और 3 विकेट लिए.

होप का बवाल

SA20 के 16वें मैच में डरबन सुपर जायंट्स के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. शे होप ने के 118 रन की बदौलत 20 ओवरों में टीम ने 4 विकेट गंवा 201 रन ठोके. होप ने कॉनर एस्टरहेजन के साथ पहले विकेट के लिए 101 रन जोड़े. होप ने 9 चौके और 9 छक्के लगाए. होप का ये स्कोर SA20 में किसी बैटर का सबसे बड़ा स्कोर है.

डरबन सुपर जायंट्स की ओर से वीजे, कोएट्जिया और क्वेन मफाका ने एक- एक विकेट लिए. 202 रन के लक्ष्य के जवाब में सुपर जायंट्स के ओपनर्स केन विलियमसन और मार्कस एकरमैन ने 4 ओवरों में पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े. लेकिन इसके बावजूद सुपर जायंट्स की टीम विकेट गंवाती रही. इस टीम की ओर से जोस बटलर 97 रन पर नाबाद रहे. कैपिटल्स के कोच सौरव गांगुली हैं.