दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर उड़ाया तूफान, छक्के- चौके ठोक टीम को धमाकेदार तरीके से क्वार्टरफाइनल में दिलाई एंट्री

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर उड़ाया तूफान, छक्के- चौके ठोक टीम को धमाकेदार तरीके से क्वार्टरफाइनल में दिलाई एंट्री
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान विपराज निगम

Highlights:

विपराज निगम ने कमाल कर दिया

विपराज ने यूपी को जीत दिला दी

रिंकू ने बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया

दिल्ली कैपिटल्स के नए खिलाड़ी विपराज निगम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बवाल काट दिया है. इस बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेली जिसकी बदौलत यूपी ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है. दोनों टीमों के हाई स्कोरिंग वाला रोमांचक मुकाबला खेला गया. विपराज ने ऐसी पारी खेली कि रिंकू सिंह की पारी फिकी पड़ गई. टीम को अब क्वार्टरफाइनल में दिल्ली से टक्कर लेनी है. 

दिल्ली के खिलाड़ी ने जिताया मैच


यूपी की टीम को 157 रन का लक्ष्य मिला था. ऐसे में टीम ने बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिए थे और वो भी 8.1 ओवर में. लेकिन मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाया जिसके चलते 109 रन पर ही टीम ने 6 विकेट गंवा दिए. इससे आंध्र की टीम ने मैच में वापसी कर ली. इसके बाद विपराज निगम आए जिन्हें रिंकू सिंह का साथ मिला. टीम को अब 24 गेंद पर 48 रन बनाने थे. 

रिंकू सिंह ने भी दिया साथ

दोनों ने फिर रन बटोरने शुरू कर दिए. तीन ओवरों में ही दोनों ने मिलकर 48 रन ठोक दिए. 17वां ओवर केवी शशीकांत ने किया लेकिन उन्हें 22 रन पड़े. रिंकू ने यहां छक्का मारा लेकिन असली कमाल विपराज ने किया जिन्होंने कुल तीन छक्के लगाए. इस तरह उन्होंने सिर्फ 8 गेंदों पर 27 रन ठोक दिए और टीम ने 19 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. विपराज को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

रिंकू ने भी कमाल की पारी खेली और 22 गेंदों पर 27 रन बनाए. इससे पहले विपराज ने गेंद से भी कमाल किया. विपराज ने 20 रन लुटाए और 2 विकेट लिए. आंध्र के लिए टीम के कप्तान रिकी भुई ने 18 गेंद पर 23 रन बनाए. वहीं शशीकांत ने 8 गेंद पर 23 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा प्रसाद ने 22 गेंदों पर नाबाद 34 रन ठोके. अंत में 2.4 ओवरों में टीम ने 43 रन ठोके और स्कोर को 150 को पार पहुंचाया. लेकिन इस कोशिश के बावजूद भी यूपी की टीम ने लक्ष्य का पीछा कर लिया. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस खिलाड़ी को 60 लाख रुपए में खरीदा है.

ये भी पढ़ें: 

ऑस्ट्रेलियाई से बुलावा आते ही मोहम्मद शमी ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले क्रिकेटर, टीम को दिलाई रोमांचक जीत

बड़ी खबर: मोहम्मद सिराज-ट्रेविस हेड को झगड़ा करने पर ICC ने दी सजा, भारतीय खिलाड़ी को हुआ तगड़ा नुकसान