डेजर्ट वाइपर्स का इंटरनेशनल लीग टी20 (आईएलटी20) में जीत का सिलसिला जारी है. उसने लीग के नौवें मैच में एमआई एमिरेट्स को एक रन से हरा दिया. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में वाइपर्स ने चार विकेट पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में एमिरेट्स नौ विकेट पर 158 रन ही बना सकी. डेविड पेन के 29 रन पर चार विकेट के जरिए वाइपर्स ने आखिरी ओवर्स में मैच को अपने पक्ष में मोड़ दिया.
वाइपर्स की बैटिंग में मैक्स होल्डन ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए तो ओपनर फख़र जमां के बल्ले से 35 रन बनाए. ओपनर एंड्रीज गस 15 गेंद में 21 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए. वाइपर्स ने आखिरी ओवर्स में रनों की गति को तेज करने के लिए होल्डन को रिटायर्ड आउट किया. निकोलस पूरन के पास इस खिलाड़ी को स्टंप करने का मौका था लेकिन वह धीरे खेल रहे थे इस वजह से एमआई के कीपर ने आउट नहीं किया.
आखिरी ओवर्स में वाइपर्स ने जुटाए रन
कुछ देर बाद वाइपर्स ने होल्डन को रिटायर कर दिया. इसका टीम को फायदा मिला. शिमरॉन हेटमायर ने नौ गेंद में 15 तो डेन लॉरेंस ने इतनी ही रन आठ गेंद में बनाए. एमिरेट्स की ओर से अल्लाह गजनफर ने 32 रन देकर दो विकेट लिए.
एमआई एमिरेट्स की बैटिंग में क्या हुआ
एमिरेट्स की तरफ से मोहम्मद वसीम (24), टॉम बैंटन (34), निकोलस पूरन (31) और कप्तान काइरन पोलार्ड (23) ने अहम रन जुटाए. इससे टीम जीत के करीब थी. 17वें ओवर के बाद उसके हाथ में छह विकेट थे और केवल 18 रन चाहिए थे. लेकिन पेन ने छह गेंद में तीन विकेट लेकर मैच पलट दिया. राशिद खान ने आखिरी ओवर में पूरी कोशिश की मगर जीत एक रन दूर रह गई.

