इंटरनेशनल लीग T20 ILT20 के पहले क्वालीफायर में डेजर्ट वाइपर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए MI एमिरेट्स को 45 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही डेजर्ट वाइपर्स इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. जीत के सबसे बड़े हीरो सलामी बल्लेबाज एंड्रिस गूस रहे, जिन्होंने तूफानी शतक जड़कर विपक्षी टीम के गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं. उनके इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इस बैटर ने सिर्फ 58 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेल दी.
पाकिस्तानी गेंदबाज का कहर
दूसरी ओर, MI एमिरेट्स की टीम 234 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में नजर आई और 20 ओवरों में 7 विकेट पर 188 रन ही बना सकी. हालांकि, टॉम बैंटन ने 27 गेंदों में 63 रनों की आतिशी पारी खेलकर उम्मीद जगाई थी, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. मुहम्मद वसीम ने 41 और अंत में रोमारियो शेफर्ड ने नाबाद 39 रन बनाए, मगर यह जीत के लिए काफी नहीं था. डेजर्ट वाइपर्स की ओर से उस्मान तारिक सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 33 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और एमिरेट्स की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

