BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी को क्यों हटाया जाएगा? देवजीत सैकिया ने बताई वजह

BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A+ कैटेगरी को क्यों हटाया जाएगा? देवजीत सैकिया ने बताई वजह
पिछले सीजन में A+ कैटेगरी में सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा थे (PC: Getty)

Story Highlights:

बीसीसीआई सेंट्रल कॉनट्रैक्ट में चार कैटेगरी है.

बीसीसीआई टॉप कैटेगरी को हटा सकती है.

BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से सबसे टॉप कैटेगरी A+ को हटाने की प्लानिंग कर रहा है. बोर्ड सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने आने वाले रिटेनरशिप साइकिल में खिलाड़ियों के लिए A प्लस कॉन्ट्रैक्ट कैटेगरी को हटाने के पीछे की वजह का खुलासा किया. कुछ दिनों पहले स्पोर्ट्स तक को एक सोर्स ने बताया कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली सिलेक्शन कमेटी ने चार कैटेगरी वाल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से A प्लस कैटेगरी को हटाने की सिफारिश की थी

जल्द आगे बढ़ेगा प्लान

स्पोर्टस्टार के अनुसार सैकिया का कहना है कि यह प्लान बहुत जल्द आगे बढ़ेगा. हम एक कैटेगरी हटा रहे हैं, क्योंकि जो खिलाड़ी A प्लस कैटेगरी के लिए एलिजिबल थे, वे अब तीनों फॉर्मेट में से सिर्फ एक में खेल रहे हैं. हमने A प्लस के लिए खिलाड़ी को क्वालिफाई करने के लिए जो क्राइटेरिया तय किए हैं, वे पूरे नहीं हो रहे हैं. पिछले सीजन में A+ कैटेगरी में सिर्फ रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा थे और अब बुमराह उनमें अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो सभी फॉर्मेट में खेलते हैं. कोहली और रोहित अब सिर्फ वनडे खेलते हैं, जबकि जडेजा टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा हैं, उन्होंने T20I से संन्यास ले लिया है. 

ये ख‍िलाड़ी A प्लस कैटेगरी के लिए एलिजिबल नहीं 


सैकिया ने आगे बताया कि जो खिलाड़ी सिर्फ एक फॉर्मेट में खेलते हैं, वे A प्लस कैटेगरी के लिए एलिजिबल नहीं होंगे, जिसकी वजह से BCCI को यह फैसला लेना पड़ा. उन्होंने कहा कि कुछ खिलाड़ियों ने जो A-प्लस ब्रैकेट में थे, उन्होंने तीनों फॉर्मेट में न खेलने का फैसला किया है. इसलिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करने और क्वालिफ़ाई करने के लिए काफी खिलाड़ी नहीं बचे हैं. एक फॉर्मेट में खेलने वाला खिलाड़ी A प्लस के लिए एलिजिबल नहीं होगा, इसलिए हमें यह फैसला लेना पड़ा. इसमें कोई नाराजगी नहीं है. 

बुमराह की सैलरी में कटौती नहीं

जहां स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा को आने वाली कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में डिमोट किया जा सकता है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सैलरी में कोई कटौती नहीं होगी, क्योंकि वह मौजूदा सेटअप में तीनों फॉर्मेट खेलने वाले कुछ ही खिलाड़ियों में से एक हैं. BCCI के इस सीजन के सालाना रिटेनरशिप कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.