दलीप ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले के लिए साउथ जोन टीम में दो बदलाव हुए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन और बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए. ऐसे में कर्नाटक के युवा बल्लेबाज रविचंद्रन स्मरण और तमिलनाडु के आंद्रे सिद्धार्थ को साउथ जोन स्क्वॉड में जगह मिली. ये दोनों अब 11 सितंबर से बेंगलुरु में सेंट्रल जोन के खिलाफ फाइनल में खेलते दिखाई दे सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को इससे पहले साउथ जोन की स्टैंड बाई लिस्ट में रखा गया था. इन दोनों के मुख्य स्क्वॉड में आने के बाद हैदराबाद के अनिकेत रेड्डी और पोंडीचेरी के अजय रोहेरा को स्टैंड बाई में जगह दी गई.
जगदीशन और पडिक्कल दोनों को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए में चुना गया है. यह सीरीज 16 सितंबर से लखनऊ में खेली जानी है. ऐसे में इन दोनों को साउथ जोन का साथ छोड़कर श्रेयस अय्यर की कप्तानी में चुनी गई इंडिया ए से जुड़ना होगा. जगदीशन और पडिक्कल दोनों ने सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन के सामने शानदार खेल दिखाते हुए साउथ जोन को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. जगदीशन ने पहली पारी में 197 और दूसरी में नाबाद 52 रन बनाए थे. वहीं पडिक्कल ने 57 और नाबाद 16 रन की पारी खेली.
कौन हैं आर स्मरण और आंद्रे सिद्धार्थ
22 साल के स्मरण ने हालिया समय में घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्हें आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना था. उन्होंने अभी तक सात फर्स्ट क्लास मैच में 64.50 की औसत से 516, 10 लिस्ट ए मैच में 72.16 की औसत से 433 और छह टी20 मुकाबलों में 34 की औसत व 170 की स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए हैं. वहीं 19 साल के सिद्धार्थ ने हालिया समय में छाप छोड़ी है. वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. इस बल्लेबाज ने आठ फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 68 की औसत से 612 और तीन लिस्ट ए मुकाबलों में 40 रन बनाए हैं.
दलीप ट्रॉफी फाइनल के लिए साउथ जोन स्क्वॉड
मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान, विकेटकीपर), रिकी भुई (उपकप्तान), रविचंद्रन स्मरण, शेख राशिद, तन्मय अग्रवाल, सलमान निजार, आंद्रे सिद्धार्थ, तनय त्यागराजन, गुरजपनीत सिंह, एमडी निधीश, वासुकी कौशिक, अंकित शर्मा, टी विजय, एनपी बासिल.