SA20 Auction: डेवाल्ड ब्रेविस रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी, गांगुली के दांव ने तोड़ा सुपर किंग्स का सपना

SA20 Auction: डेवाल्ड ब्रेविस रिकॉर्डतोड़ बोली के साथ बने सबसे महंगे खिलाड़ी, गांगुली के दांव ने तोड़ा सुपर किंग्स का सपना
Dewald Brevis in this frame

Story Highlights:

डेवाल्ड ब्रेविस पहले एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे.

डेवाल्ड ब्रेविस आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.

डेवाल्ड ब्रेविस के लिए चार फ्रेंचाइज ने बोली लगाई.

डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीकी टी20 लीग SA20 के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. 9 सितंबर को SA20 2026 ऑक्शन में प्रीटोरिया कैपिटल्स ने उन्हें 16.50 मिलियन रैंड यानी करीब 8.30 करोड़ रुपये की मोटी रकम में लिया. डेवाल्ड ब्रेविस को लेने के लिए कैपिटल्स, एमआई केप टाउन, जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स, पार्ल रॉयल्स में मुकाबला हुआ. प्रीटोरिया के हेड कोच सौरव गांगुली ने ब्रेविस को लेने के लिए तिजोरी का मुंह खोल दिया और उन्हें लेकर ही माने.

बड़ी खबर: 2026 टी20 वर्ल्ड कप का प्लान आया सामने, इस शहर में फाइनल की योजना, जानिए कैसा रहेगा शेड्यूल

डेवाल्स ब्रेविस पर SA20 में किस फ्रेंचाइज ने कैसे लगाई बोली

 

ब्रेविस की बेस प्राइस पांच लाख रैंड यानी 25 लाख रुपये थी. वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे. वे इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आए थे और धमाकेदार खेल के दम पर असर डालने में सफल रहे थे. इसी वजह से हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने ब्रेविस के लिए बोली लगाई. वे पिछले सीजन में केप टाउन का हिस्सा थे. ऐसे में इस टीम ने भी बोली लगाई. लेकिन वह जल्द ही हट गई. इसके बाद सुपर किंग्स और रॉयल्स में मुकाबला हुआ. ये दोनों टीमें बोली की रकम को 10 मिलियन रैंड तक ले गईं.

कैपिटल्स ने कुल पर्स का आधा ब्रेविस पर खर्च किया

 

इसके बाद रॉयल्स ने हाथ खींच लिए. उसके जाने पर कैपिटल्स ने बोली लगाना शुरू किया. सुपर किंग्स ने भी मुकाबला किया. उसने 16.4 मिलियन रैंड पर आगे बोली लगाने से मना कर दिया. ऐसे में कैपिटल्स को ब्रेविस को लेने में सफलता मिली. उसने अपने कुल पर्स का 51.5 फीसदी पैसा ब्रेविस पर लगा दिया.